माता वैष्णो देवी मंदिर के तीर्थयात्रियों को फर्जी वेबसाइट के जरिए हेलीकॉप्टर टिकट मुहैया कराने के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में शुक्रवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस सूत्रों ने कहा, जम्मू साइबर पुलिस ने राजस्थान पुलिस की सहायता से फर्जी वेबसाइटों के माध्यम से माता वैष्णो देवी मंदिर के तीर्थयात्रियों को हेलीकॉप्टर टिकट उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
जालसाजों का यह गिरोह फर्जी वेबसाइट के जरिए माता वैष्णो देवी तीर्थ के तीर्थयात्रियों को आने-जाने के लिए फर्जी ऑनलाइन टिकट की पेशकश कर रहा था। उन्होंने बताया कि सरगना समेत गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS