जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त अभियान में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
गिरफ्तार किए गए लश्कर के आतंकवादियों की पहचान आमिर बशीर और मुख्तार भट के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उनके पास से दो आईईडी भी बरामद किए गए हैं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिरीक्षक के हवाले से विजय कुमार ने ट्वीट किया, पुलवामा पुलिस और एसएफ ने आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया, जब लश्कर के दो आतंकवादियों आमिर बशीर और मुख्तार भट को नाका जांच के दौरान गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो आईईडी बरामद किए गए। जांच जारी है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS