बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में एक घर में फर्जी छापेमारी कर कथित तौर पर शराब बरामदगी कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं करने को लेकर रिश्वत मांगने के आरोप में उत्पाद विभाग के चार कांस्टेबल (सिपाही) को गिरफ्तार किया गया है।
रोहतास जिले के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बुधवार को आईएएनएस को बताया कि उत्पाद विभाग के चार सिपाहियों ने योजना बनाकर दो दिन पहले शहर के गुरूद्वारा रोड में विक्रम कुमार के घर छापेमारी की थी। घर से शराब मिली था या नहीं, यह किसी को पता नहीं था।
इन लोगों ने प्राथमिकी नहीं करने के लिए रुपए देने का विक्रम पर दबाव बना रहे थे। इस दौरान चारों सिपाहियों द्वारा कई बार विक्रम को कॉल भी की गई। विक्रम लगातार उत्पाद विभाग के सिपाहियों को कॉल रिकार्ड करता रहा, जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने योजना बनाकर उत्पाद विभाग के चारो सिपाहियों को पैसे लेते गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सिपाहियों में उत्पाद विभाग के कविन्द्र कुमार, शिवपूजन कुमार, राजीव कुमार व उत्पाद विभाग में प्रतिनियुक्त होमगार्ड जवान राजेश कुमार शामिल है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषी सिपाहियों पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS