बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र से रविवार की रात सरसो तेल से लदे ट्रक से लूट मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में गायब ट्रक तथा लूटे गए सरसो तेल को भी बरामद कर लिया है।
मुजफ्फरपुर (नगर) के पुलिस उपाधीक्षक रामनरेश पासवान ने बुधवार को बताया कि ट्रक नवादा से बरामद किया गया है। ट्रक में 40 लाख का सरसो तेल लदा था, जिसमें से लगभग 20 प्रतिशत सरसो तेल लुटेरों ने बेच दिया था और शेष सरसो तेल से भरे गैलनों को बरामद कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें से चार लोग मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं ,जबकि तीन वैशाली जिले के निवासी हैं।
गिरफ्तार लोगों की पहचान नीरज कुमार, मनीष यादव, चंदन कुमार और रवि भूषण कुमार और मनोज शाह, राहुल कुमार और मिथिलेश कुमार सिंह (सभी वैशाली) के रूप में की गई है।
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ से पता चला है कि ट्रक और सरसो तेल को झारखंड में खपाने की तैयारी चल रही थी। इसके लिए चोरी के माल खरीदने वालों से लुटेरों से डील तक हो चुकी थी।
उल्लेखनीय है कि रविवार रात सदर थाना के रामदयालु मलंग स्थान के पास से कार सवार अपरााियों ने सह चालक को लूट लिया था। ट्रक पर सरसो तेल के गैलन लदे थे।
बाद में मनियारी पुलिस गश्ती के दौरान सह चालक को देखा तब उसे उठाकर ले आई और अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS