logo-image

महाराष्ट्र एटीएस ने दिल्ली से अंतर्राष्ट्रीय ड्रग सरगना को दबोचा

महाराष्ट्र एटीएस ने दिल्ली से अंतर्राष्ट्रीय ड्रग सरगना को दबोचा

Updated on: 18 Aug 2021, 07:50 PM

मुंबई:

महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने एक बड़े झटके में नई दिल्ली से एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट के वांटेड सदस्य को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी।

आरोपी की पहचान निरंजन शाह के रूप में हुई है, जो 17 मार्च, 2021 को एटीएस जुहू पुलिस स्टेशन द्वारा दर्ज एक मामले में वांटेड था।

एटीएस जुहू ने सोहेल यूसुफ मेमन को गिरफ्तार किया था और 5.65 किलोग्राम मेफ्रेडोन बरामद किया था, जिसकी कीमत लगभग 2.53 करोड़ रुपये थी और शाह- जिसने प्रतिबंधित पदार्थ की आपूर्ति की थी- उसी मामले में फरार था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.