क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के माता और पिता कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्हें रांची के पल्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. महेन्द्र सिंह धोनी इन दिनों आईपीएल में खेल रहे हैं. बुधवार को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पिता पान सिंह और उनका माता देविका देवी को रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया. धोनी के माता-पिता का इलाज कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि दोनों की स्थिति सामान्य है. उनका ऑक्सीजन स्तर ठीक है. पल्स प्रबंधन के अनुसार दोनों का संक्रमण फेफड़ों तक नहीं पहुंचा है. उम्मीद जतायी जा रही है कि अगले कुछ दिनों में दोनों स्वस्थ हो जाएंगे और संक्रमण मुक्त हो जाएंगे.
डॉक्टर्स के मुताबिक धोनी के पिता पान सिंह और माता देविका देवी की स्थिति फिलहाल ठीक है. ऑक्सीजन स्तर भी अभी सामान्य है. राहत की बात है कि संक्रमण फेफड़ों तक नहीं पहुंचा है. यह जानकारी सीटी स्कैन से पता चली.
बता दें कि झारखंड में कोरोना वायरस के कारण फैला संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. अनियंत्रित हालात पर नियंत्रण पाने के लिए झारखंड सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर चुकी है. झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4969 नए संक्रमित मरीज मिले है. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 172315 हो गई है. वहीं प्रदेश में कोविड-19 के 4401 नये मामले सामने आये वहीं प्रदेश में कोरोना के 46 और मरीजों की मौत हो गई है. बता दें कि जबकि 33178 मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों और होम आइसोलेशन में चल रहा है.
राजधानी में आए सबसे ज्यादा मामले
रांची में सबसे अधिक 1703 नए संक्रमित मिले, वहीं पूर्वी सिंहभूम में 692,बोकारो में 178, चतरा में 46, देवघर में 116, धनबाद में 175, दुमका में 53, गढ़वा में 75, गिरिडीह में 30, गोड्डा में 79, गुमला में 149, हजारीबाग में 177, जामताड़ा में 133, खूंटी में 203, कोडरमा में 279, लातेहार में 92, लोहरदगा में 80, पाकुड़ में 4, पलामू में 73, रामगढ़ में 169, साहेबगंज में 120, सरायकेला में 39, सिमडेगा में 143 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 161 नए संक्रमित मिले.
Source : News Nation Bureau