/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/12/64-mano.jpg)
फोटो स्त्रोत: ANI
भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर सरकार के राजनीतिक फायदा उठाने की बात पर रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने बयान दिया है। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। पर्रिकर ने कहा, "मैंने सिर्फ पीएम मोदी का साथ दिया है।" ये बात रक्षामंत्री ने बुधवार को मुबंई में हो रही मैटीरियल्स इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस में कही।
I will only share the credit, major share goes to PM. This should settle the nerves of many people: Defence Minister on #SurgicalStrikepic.twitter.com/95fF1WDRbe
— ANI (@ANI_news) October 12, 2016
मनोहर पर्रिकर ने आगे कहा, "सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगे वाले बहुत से लोगों को ये बयान संतुष्ट कर देगा।"
Defence Minister Manohar Parrikar speaking at the MET 2016 (Materials Engineering Technology) conference in Mumbai. pic.twitter.com/kab6oiTqZl
— ANI (@ANI_news) October 12, 2016
बता दें कि राहुल गांधी ने हाल ही में पीएम पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी और उनके कुछ सीनियर ऑफिसर सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिक फायदा उठाना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें:
सर्जिकल स्ट्राइक: मनोहर पर्रिकर ने कहा- सेना के मामले में मर्यादा का करें पालन
100% परफेक्ट था सर्जिकल स्ट्राइक, नहीं जारी करेंगे वीडियो: रक्षामंत्री पर्रिकर
सर्जिकल स्ट्राइक पर बोले पर्रिकर, भारतीय सेना को किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं
Source : News Nation Bureau