राम मंदिर का श्रेय किसी एक दल को नहीं, बल्कि सबको जाता है : शिवसेना

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने मंगलवार को दावा किया कि अयोध्या में राम मंदिर की नींव उनकी पार्टी ने रखी थी, ऐसे में मंदिर निर्माण का श्रेय किसी एक दल को नहीं जाता है.

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने मंगलवार को दावा किया कि अयोध्या में राम मंदिर की नींव उनकी पार्टी ने रखी थी, ऐसे में मंदिर निर्माण का श्रेय किसी एक दल को नहीं जाता है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
राम मंदिर का श्रेय किसी एक दल को नहीं, बल्कि सबको जाता है : शिवसेना

Sanjay Raut( Photo Credit : (फाइल फोटो))

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने मंगलवार को दावा किया कि अयोध्या में राम मंदिर की नींव उनकी पार्टी ने रखी थी, ऐसे में मंदिर निर्माण का श्रेय किसी एक दल को नहीं जाता है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा था कि दुनियाभर में बसे भारतीयों की इच्छा के अनुरूप अयोध्या में चार महीने के भीतर भव्य राम मंदिर बनेगा. शाह के इस बयान पर राउत ने महाराष्ट्र विधान भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा, 'अमित शाह ने यह सही कहा है कि आसमान छूता राम मंदिर बनेगा. लेकिन मंदिर की नींव रखने का काम शिवसेना ने किया था.' यह पूछने पर कि क्या इसका मतलब है कि राम मंदिर के लिए श्रेय भाजपा को जाता है.

Advertisment

और पढ़ें: अयोध्या में भव्य गगनचुंबी राम मंदिर अगले 4 माह में, अमित शाह की बड़ी घोषणा

राउत ने कहा, 'नहीं, इसका श्रेय लाखों, करोड़ों कार सेवकों को जाता है जिसमें विहिप, साधु, संत, भाजपा कार्यकर्ता शामिल हैं. श्रेय किसी एक दल को नहीं बल्कि सबको जाता है.' इस बीच, राज्य विधानसभा के यहां जारी शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन, भाजपा विधायक फ्लेक्स बोर्ड के साथ आज विधानसभा तक पहुंचे जिन पर शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट दर्ज थी जिसमें बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों के लिए प्रति हेक्टेयर 25,000 रुपये की मांग की गई थी.

ये भी पढ़ें: अयोध्या फैसले पर क्यूरेटिव पिटीशन दायर कर सकते हैं मुस्लिम पक्षकार

एक सवाल के जवाब में राउत ने कहा 'अब वह 'सामना' पढ़ने के इच्छुक हैं लेकिन सत्ता में रहते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस लगातार कहते थे कि वह मराठी प्रकाशन नहीं पढ़ते.' राउत ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की चुटकी लेते हुए कहा, 'सत्ता में रहते हुए अगर वे ‘सामना’ पढ़ते तो शायद सत्ता में बने रहते.'

Source : Bhasha

BJP Ayodhya Shiv Sena ram-mandir Ram Temple
Advertisment