यूपी के गाजियाबाद में हिंडन पुल में आई दरार, पुलिस ने गाड़ियों की आवाजाही रोकी

गाजियाबाद में हिंडन नदी पर बने पुल में दरार आ गया है। हिंडन नदी पर बना यह पुल करीब 60 साल पुराना है।

गाजियाबाद में हिंडन नदी पर बने पुल में दरार आ गया है। हिंडन नदी पर बना यह पुल करीब 60 साल पुराना है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
यूपी के गाजियाबाद में हिंडन पुल में आई दरार, पुलिस ने गाड़ियों की आवाजाही रोकी

हिंडन ब्रिज

गाजियाबाद में हिंडन नदी पर बने पुल में दरार आ गया है। हिंडन नदी पर बना यह पुल करीब 60 साल पुराना है। बताया जा रहा है कि पुल में अचानक दरार आ गई है। जिस कारण खतरे को भांपते हुए ट्रैफिक को रोक दिया गया है।

Advertisment

खतरे को भांपते हुए टेक्निकल टीमों को मौके पर बुलाया गया है। लोगों को पुल पर जाने से रोकने के लिये पुलिस के जवान तैनात कर दिए गये हैं। 1957 में बना यह पुराना पुल काफी कमजोर हो चुका है।

उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम के इंजीनियरों की टेक्निकल रिपोर्ट में पुल को लेकर यह पहले ही बताया जा चुका है कि यह अब वाहनों के लिए सुरक्षित नहीं है।

पुल की खासियत है कि यह गोल डॉट तकनीक पर बना है। इस पुल का निर्माण साल 1957 में हुआ था। दो लेन वाला यह पुल गाजियाबाद को मोहन नगर से जोड़ता है।

इसे भी पढ़ेंः वाराणसी में उम्रदराज फ्रेंच महिला के साथ कथित रेप, आरोपी गार्ड फरार

इस पुल पर जीटी रोड, एनएच-58, हापुड़ रोड और एनएच-91 से दिल्ली की ओर जाने वाले ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है। पुल में दरार की सूचना के बाद इससे होकर गुजरने वाली गाड़ियों को रोक दिया गया है। इस कारण कई अन्य रास्तों पर गाड़ियों का भारी दबाव बना हुआ है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

ghaziabad UP hindon bridge
      
Advertisment