Advertisment

महागठबंधन में तनाव: RJD नेताओं ने की तेजस्वी यादव को CM बनाए जाने की मांग

मुख्यमंत्री पद को लेकर बिहार के महागठबंधन में दरार पड़ती नजर आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) विधायकों ने उत्तर प्रदेश की राजनीति का हवाला देते हुए अखिलेश यादव की तरह ही बिहार के उप-मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने की वकालत की है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
महागठबंधन में तनाव: RJD नेताओं ने की तेजस्वी यादव को CM बनाए जाने की मांग

बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

Advertisment

मुख्यमंत्री पद को लेकर बिहार के महागठबंधन में दरार पड़ती नजर आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) विधायकों ने उत्तर प्रदेश की राजनीति का हवाला देते हुए अखिलेश यादव की तरह ही बिहार के उप-मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने की वकालत की है।

आरजेडी नेताओं के इस बयान को खारिज करते हुए जेडीयू ने इसे महागठबंधन की सेहत के लिए ठीक नहीं बताया है।

आरजेडी के विधायक और पूर्व मंत्री सुरेन्द्र यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरह ही बिहार में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उप मुख्यमंत्री यादव को नेतृत्व मिलनी चाहिए। यादव मुख्यमंत्री पद के लिए सही दावेदार हैं।

उन्होंने कहा तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाए जाने का वक्त आ चुका है। आरजेडी के विधायक सुरेंद्र यादव, रामानुज और आरजेडी कोटा से मंत्री चंद्रशेखर ने तेजस्वी के समर्थन में आवाज उठाई है।

और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन को सीवान जेल से तिहाड़ ट्रांसफर करने का दिया आदेश

दरअसल पिछले कुछ समय से महागठबंधन में आरजेडी और जेडीयू के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। नोटबंदी को लेकर नीतीश कुमार ने महागठबंधन के रुख से खुद को अलग करते हुए मोदी सरकार के इस फैसले की तारीफ की थी। नीतीश का यह रुख कांग्रेस और आरजेडी को रास नहीं आया था।

इस बीच लालू यादव ने भी इस विवाद को खत्म करने की बजाए उसे हवा दे दी है। हाजीपुर में एक कार्यक्रम में लालू यादव ने कहा कि अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव भी भविष्य के मुख्यमंत्री हैं क्योंकि वह खुद और समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव अब बूढ़े हो चुके हैं।

आरजेडी की तरफ से आ रहे इस बयान पर जेडीयू ने कड़ा ऐतराज जताया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि इस तरह के बयान से केवल नुकसान ही होगा। पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा की बिहार चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को महागठबंधन का नेता मान लिया था, ऐसे में बिहार में मुख्यमंत्री के लिए फिलहाल कोई पद खाली नहीं है।

आरजेडी नेता इससे पहले भी तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग कर चुके हैं।

और पढ़ें: बच्चा राय की जमानत पर सरकार सुप्रीम कोर्ट में देगी चुनौती

HIGHLIGHTS

  • मुख्यमंत्री पद को लेकर बिहार के महागठबंधन में दरार पड़ती नजर आ रही है
  • आरजेडी विधायकों ने उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की है

Source : News State Buraeu

RJD Bihar cm-तीरथ-सिंह-रावत Tejaswi Yadav
Advertisment
Advertisment
Advertisment