संसद के मानसून सत्र में सीपीएम ने मोदी सरकार से महिला आरक्षण विधेयक लाने की मांग रखी

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) ने रविवार को सरकार के प्रस्तावित 16 विधेयकों पर संसद में चर्चा को असंभव करार देते हुए इसके बजाए महिला आरक्षण विधेयक सहित तीन नए विधेयकों को पेश करने का आग्रह किया है।

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) ने रविवार को सरकार के प्रस्तावित 16 विधेयकों पर संसद में चर्चा को असंभव करार देते हुए इसके बजाए महिला आरक्षण विधेयक सहित तीन नए विधेयकों को पेश करने का आग्रह किया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
संसद के मानसून सत्र में सीपीएम ने मोदी सरकार से महिला आरक्षण विधेयक लाने की मांग रखी

सीपीएम नेता सीताराम येचुरी (फाइल फोटो)

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) ने रविवार को सरकार के प्रस्तावित 16 विधेयकों पर संसद में चर्चा को असंभव करार देते हुए इसके बजाए महिला आरक्षण विधेयक सहित तीन नए विधेयकों को पेश करने का आग्रह किया है।

Advertisment

सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, 'सरकार ने सोमवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र में 16 विधेयकों को लाने की बात कही है। इन विधेयकों को पारित करना असंभव है क्योंकि शुक्रवार को छोड़कर संसद केवल 14 दिनों तक ही चलेगी। अगर सरकार बगैर चर्चा के इन विधेयकों को पारित करना चाहती है, तो यह अलग मामला है।'

येचुरी ने कहा सरकार को महिला आरक्षण विधेयक के साथ-साथ न्यूनतम समर्थन मूल्यों पर किसानों को अपने उत्पाद बेचने का अधिकार और आधार डेटा के उल्लंघन के मद्देनजर गोपनीयता का अधिकार मुद्दे पर विधेयक लाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रियों को ले जा रही बस खाई में गिरी, 16 की मौत, 35 श्रद्धालु घायल

उन्होंने कहा, 'हमने सरकार को इन तीनों विधेयकों को शामिल करने का सुझाव दिया है क्योंकि उन्होंने अपने चुनाव घोषणापत्र में इनका वादा किया था। प्रधानमंत्री ने खुद महिला आरक्षण विधेयक लाने और किसानों की आय को दोगुना करने का वादा किया था।'

येचुरी ने कहा कि विपक्ष मॉनसून सत्र के दौरान लोगों की पीट-पीटकर हत्या, कश्मीर की स्थिति, चीन के साथ असंतोष और बढ़ती खाद्य कीमतों के मुद्दे को उठाएगा। यह सत्र 11 अगस्त को खत्म होगा।

ये भी पढ़ें: गोरक्षा के नाम पर हिंसा से पीएम मोदी नाराज, राज्यों से की कड़ी कार्रवाई की अपील

HIGHLIGHTS

  • मानसून सत्र में महिला आरक्षण विधेयक लाए केंद्र सरकार: सीपीएम
  • येचुरी ने कहा मानसून सत्र में 16 विधेयकों पर संसद में चर्चा असंभव

Source : News Nation Bureau

women-reservation-bill rajya-sabha CPM lok sabha bjp
Advertisment