CPM नेता सीताराम येचुरी मोदी सरकार पर हमला, कहा- सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने मोदी सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस पर किसान अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिये देशव्यापी आंदोलन जारी रखेंगे.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने मोदी सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस पर किसान अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिये देशव्यापी आंदोलन जारी रखेंगे.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
CPM नेता सीताराम येचुरी मोदी सरकार पर हमला, कहा- सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया

Sitaram Yechury (फाइल फोटो)

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने मोदी सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस पर किसान अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिये देशव्यापी आंदोलन जारी रखेंगे. येचुरी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा 'मोदी सरकार और बीजेपी शासित राज्य सरकारें महज अपने जुमलों में व्यस्त हैं. उन्होंने अन्नदाता के साथ धोखा किया है. लेकिन हमारे किसान इन्हें माफ नहीं करेंगे. उनका मुंबई मार्च जारी रहेगा.'

Advertisment

उल्लेखनीय है कि लगभग 23 जिलों के 50 हजार किसानों का बुधवार को नासिक से मुंबई पैदलमार्च शुरु होगा. आंदोलनरत किसान 27 फरवरी को मुंबई पहुंचेंगे.

किसानों की मुख्य मांग ऋण माफी, न्यूनतम समर्थन मूल्य, सिंचाई सुविधायें और पेंशन की है. पिछले साल भी लगभग 30 हजार किसानों ने नासिक से मुंबई तक पैदलमार्च किया था.

Source : PTI

PM Narendra Modi Modi Government Sitaram Yechury CPM
Advertisment