सीपीआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राजधानी दिल्ली में खत्म हो गई. बैठक में लोकसभा चुनाव की हार पर मंथन किया गया. त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल ,बिहार, केरल समेत सभी राज्यों के प्रतिनिधि पहुंचे थे. दिल्ली बैठक के बाद सीपीआई नेता अतुल अंजान का न्यूज़ नेशन से बातचीत की. अतुल अंजान ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी दोनों भारतीय कारपोरेट घरानों की वजह से मिले हुए हैं.
वाम नेता ने राहुल गांधी के इस्तीफे पर कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की नियत नीतियों में कोई अंतर नहीं. राहुल गांधी ने अगर इस्तीफा देना है तो इस्तीफा दें त्यागपत्र का नाटक ना करें.
इसे भी पढ़ें: स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराने के लिए मांगी थी मन्नत, अब 14 KM नंगे पांव चलकर पहुंची सिद्धिविनायक मंदिर
अतुल अंजान ने राहुल की राजनीति पर उठाए सवाल
अतुल अंजान ने कहा कि हो सकता है राहुल गांधी को पश्चिम बंगाल की राजनीति का अंदाजा ना हो पर दिल्ली से राजनीति तो सीख सकत हैं. दिल्ली में वो रहते हैं. उसके बावजूद पश्चिम बंगाल हो या दिल्ली, कांग्रेस ने गठबंधन नहीं किया जिसकी वजह से सीधा फायदा बीजेपी को हुआ.
राहुल गांधी चाहते थे माया-अखिलेश का नुकसान
अतुल अंजान ने आगे कहा कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में भी विपक्ष को कमजोर कर देना चाहते थे. वह चाहते थे कि मायावती और अखिलेश यादव का नुकसान हो महागठबंधन कितना कामयाब हुआ या नहीं हुआ यह अलग सवाल है, लेकिन जिस सीट से उनके पिता उनके चाचा चुनाव जीते हो आज वह अमेठी भी राहुल गांधी गंवा चुके हैं.
विचारधारा को बचाने के लिए संघर्ष की राह अपनाए वामपंथ
उन्होंने आगे कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि विपक्षी दलों को एक करके बीजेपी के खिलाफ विकल्प बनाया जाए. हम बीते कुछ समय में तीन बार भारत बंद कॉल कर चुके हैं. आगे भी सत्ता में ना रहने के बावजूद हमारा संघर्ष सड़क पर जारी रहेगा.
HIGHLIGHTS
सीपीआई की कार्यकारिणी बैठक खत्म
राहुल गांधी पर किया गया सीधा वार
सत्ता नहीं सड़क पर संघर्ष करने की बात अतुल अंजान ने दोहराई
Source : News Nation Bureau