नोटबंदी में नाकाम होने पर माकपा करेगी मॉक ट्रायल, पीएम मोदी को देगी 'फांसी'

500 और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य करने की घोषणा के बाद मोदी ने कहा था कि अगर नोटबंदी सफल नहीं होता है तो लोग उन्हें फांसी पर चढ़ा सकते हैं।

500 और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य करने की घोषणा के बाद मोदी ने कहा था कि अगर नोटबंदी सफल नहीं होता है तो लोग उन्हें फांसी पर चढ़ा सकते हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
नोटबंदी में नाकाम होने पर माकपा करेगी मॉक ट्रायल, पीएम मोदी को देगी 'फांसी'

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

केरल में मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) 14 जिलों के पार्टी मुख्यालयों में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मॉक ट्रायल होगा और उन्हें फांसी पर चढ़ाया जाएगा। 500 और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य करने की घोषणा के बाद मोदी ने कहा था कि अगर नोटबंदी सफल नहीं होता है, तो लोग उन्हें फांसी पर चढ़ा सकते हैं।

Advertisment

प्रदर्शन के आयोजन का फैसला माकपा राज्य कमेटी की बैठक के दौरान लिया गया। राज्य सचिव कोदियेरी बालाकृष्णन ने बुधवार को कहा कि नोटबंदी का कदम कॉरपोरेट को फायदा पहुंचाने के लिए उठाया गया। उन्होंने आगे कहा, 'नोटबंदी के कारण केरल की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है और हर क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लोगों के समर्थन से हम एक विरोध-प्रदर्शन शुरू करने जा रहे हैं।'

बालाकृष्णन ने कहा, 'राज्य सरकार केंद्र सरकार से इस बात के लिए मदद मांगेगी कि तिरुवनंतपुरम और कोच्चि स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के कार्यालयों को केरल के विमुद्रित नोट लेने की अनुमति मिले।'

ये भी पढ़ें: नोटबंदी का झटका: विश्व बैंक ने देश के जीडीपी अनुमान को 7.6 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी किया

पूर्व मुख्यमंत्री वी एस अच्युतानंदन ने कहा कि नोटबंदी धोखे से भरा कदम था, जिसे केवल प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मिलकर अंजाम दिया। अच्युतानंदन ने कहा, 'महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि वित्त मंत्रालय कई विज्ञप्तियां जारी कर रहा है, जो इस बात का संकेत है कि आरबीआई को इस बात का अंदाजा नहीं था कि क्या हो रहा है। यह केवल 'अडाणी' और 'अंबानी' को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया, जिसके लिए आम लोगों को परेशान किया गया।'

वहीं, एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में बुधवार को हुई कैबिनेट की साप्ताहिक बैठक के दौरान एटीएम और बैंकों के बाहर लाइन में इंतजार करने के दौरान दम तोड़ने वाले लोगों को दो लाख रुपये का मुआवजा देने का फैसला किया गया।

ये भी पढ़ें: बड़ा खुलासा, रिजर्व बैंक नहीं मोदी सरकार का फैसला था नोटबंदी

HIGHLIGHTS

  • एटीएम के बाहर दम तोड़ने वालों को 2 लाख का मुआवजा
  • लोगों के समर्थन में नोटबंदी का विरोध-प्रदर्शन करेगी माकपा

Source : IANS

PM modi News in Hindi CPI M
      
Advertisment