उत्तर प्रदेश में निराश्रित पशुओं की समस्याओं को लेकर योगी सरकार अत्यंत गंभीर है। इनके लिए चारा पानी की व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए 15 अप्रैल से पांच मई तक विशेष अभियान चलेगा।
यूपी सरकार के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय अधिकारियों से कहा कि गोआश्रय स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में भूसा व पराली, हरा चारा, दाना आदि के साथ ही चौकीदार, पर्याप्त प्रकाश, पशु चिकित्सा व स्वच्छ पानी की उपलब्धता की जाएगी। चारा और भूसे की उपलब्धता के लिए जिलों में 2691 भूसा बैंक स्थापित किए गए हैं।
कहा कि गेहूं की कटाई का समय है, इसलिए स्थानीय स्तर से पर्याप्त मात्रा में कम दरों पर भूसे का क्रय करके गोआश्रय स्थलों पर भूसा भंडारण की समुचित व्यवस्था की जाए। पशुओं के भरण पोषण के लिए विभाग की ओर से उपलब्ध कराई गई धनराशि से 79431 क्विंटल व दानदाताओं से प्राप्त 1188 क्विंटल सहित कुल 80619 क्विंटल भूसे की व्यवस्था कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि सभी जिलों में निराश्रित पशुओं को गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित कर उनकी सुरक्षा के लिए शेड के निर्माण व अन्य कार्यों में तेजी लाई जाए। इसे पूरा करने के लिए पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग व नगर विकास विभाग से भी सहयोग लिया जाएगा। अभियान के लक्ष्य पूर्ति के लिए शासन स्तर से भी नियमित रूप से समीक्षा होगी।
धर्मपाल सिंह ने कहा कि भूसा भंडारण के लिए दानदाताओं व स्वयंसेवी संगठनों का भी सहयोग लिया जाए।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS