पीएम मोदी की सख्त चेतावनी, कहा- गौ रक्षा के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं

गाय की रक्षा के नाम पर देश के कई हिस्सों में हुई हत्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
पीएम मोदी की सख्त चेतावनी, कहा- गौ रक्षा के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

गाय की रक्षा के नाम पर देश के कई हिस्सों में हुई हत्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इससे देश की छवि पर असर पड़ रहा है।

Advertisment

मानसून सत्र शुरू होने से पहले पीएम ने कहा कि गौ रक्षा को कुछ असामाजिक तत्वों ने अराजकता फैलाने का माध्यम बना लिया है। इसका फायदा देश में सौहार्द बिगाड़ने में लगे लोग भी उठा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'देश की छवि पर भी इसका असर पड़ रहा है। राज्य सरकारों को ऐसे असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।'

पीएम ने ट्वीट कर कहा, 'गाय को हमारे यहां माँ मानते हैं,लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं। लेकिन यह समझना होगा कि गौ रक्षा के लिए कानून हैं और इन्हें तोड़ना विकल्प नहीं है।'

उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है और जहां भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं, राज्य सरकारों को इनसे सख्ती से निपटना चाहिए।

और पढ़ें: चीन, कश्मीर और किसानों का मुद्दा उठाएगी कांग्रेस, मुश्किल होगा फ्लोर मैनेजमेंट

पीएम मोदी ने कहा, 'राज्य सरकारों को ये भी देखना चाहिए कि कहीं कुछ लोग गौरक्षा के नाम पर अपनी व्यक्तिगत दुश्मनी का बदला तो नहीं ले रहे हैं।'

पीएम मोदी ने सभी राजनीतिक दलों को गौरक्षा के नाम पर हो रही हत्या पर एक साथ आने की अपील की। उन्होंने कहा, 'हम सभी राजनीतिक दलों को गौरक्षा के नाम पर हो रही इस गुंडागर्दी की कड़ी भर्त्सना करनी चाहिए।'

गौरक्षा के नाम पर देशभर में हो रही हत्या पर विपक्ष मानसून सत्र में सरकार को घेर सकता है। कांग्रेस ने रविवार को कहा कि वह सरकार से चीन के साथ जारी सीमा विवाद, कश्मीर में बिगड़ती स्थिति और गाय रक्षा के नाम पर भीड़ द्वारा हिंसा के मुद्दों पर जवाब मांगेगी।

और पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव से पहले सोनिया की हुंकार-संख्या हमारे खिलाफ, लेकिन हम पूरी ताकत से लड़ेंगे

HIGHLIGHTS

  • फर्जी गौरक्षकों पर भड़के पीएम मोदी, कहा- कुछ असामाजिक तत्वों ने अराजकता फैलाने का माध्यम बना लिया है
  • पीएम ने कहा, देश की छवि पर भी इसका असर पड़ रहा है, राज्य सरकारों को कार्रवाई करनी चाहिए
  • पीएम ने कहा, गाय को माँ मानते हैं,लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं, लेकिन गौ रक्षा के लिए कानून हैं और इन्हें तोड़ना विकल्प नहीं

Source : News Nation Bureau

Cow Vigilantism State PM Narendra Modi
      
Advertisment