देश को मिली पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन, कोवैक्सीन को मिली अनुमति

Corona Vaccine: भारत में बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxine) को आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमति मिल गई है. हालांकि, अभी एक्सपर्ट कमेटी की मीटिंग हो रही है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
corona vaccine1

देश को मिली पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Corona Vaccine: भारत में बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxine) को आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमति मिल गई है. हालांकि, अभी एक्सपर्ट कमेटी की मीटिंग हो रही है. सूत्रों के अनुसार, इसकी कुछ ही देर में आधिकारिक घोषणा हो सकती है. आपको बता दें कि इससे पहले कोविशील्ड को मंजूरी के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने खुशी जताई थी. 

Advertisment

देश में कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी देने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के एसईसी की मीटिंग हुई. इस मीटिंग में सीरम इंस्टीट्यूट के वैक्सीन को अंतिम मंजूरी दी गई. इसके अलावा ही भारत में बायोटेक के कोवैक्सीन को परमिशन देने पर भी चर्चा हुई. आपको बता दें कि एसईसी ही वैक्सीन के इस्तेमाल की प्राथमिक मंजूरी देती है. इस बैठक में कोविशील्ड वैक्सीन के अन्य पहलुओं पर भी चर्चा की गई है.

एक्सपर्ट कमेटी ने साल 2021 के पहले दिन सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार की जा रही 'कोविशील्ड वैक्सीनोविशील्ड वैक्सीन' के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी थी. इसके बाद इसे DGCI यानी ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की ओर से फाइनल अप्रूवल और मिलना था. सूत्रों के मुताबिक, सीरम इंस्टीट्यूट की 'कोविशील्ड वैक्सीन' को शनिवार की शाम को मंजूरी मिल गई.

Source : News Nation Bureau

corona-vaccine covid-19-vaccine coronavaccine in INDIA DGCI
      
Advertisment