/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/14/thiord-wave-corona-74.jpg)
Coronavirus in India( Photo Credit : File)
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में पिछले 24 घंटों में करीब 1400 की कमी आई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 15,940 नए मामले दर्ज किये गए हैं. एक बार फिर से महाराष्ट्र सभी राज्यों में टॉप पर है. बता दें कि शुक्रवार को देश भर में 17,336 नए मामले मिले थे. तो 13 लोगों की मौत हुई थी. लेकिन पिछले 24 घंटों में मृतकों का आंकड़ा 20 हो गया. इस बीच सक्रिय मामलों की संख्या 90 हजार से भी ज्यादा हो गई है, जोकि चिंताजनक है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,940 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 20 लोगों की मृत्यु हुई. देशभर में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 91,779 हैं और दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.39% है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में 12425 लोग ठीक भी हुए हैं. इसके साथ ही अबतक कोरोना से 4 करोड़ 27 लाख 62 हजार 481 लोग पूरी तरह से उबर चुके हैं.
#COVID19 | India reports 15,940 fresh cases and 20 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) June 25, 2022
Active cases 91,779
Daily positivity rate 4.39% pic.twitter.com/EjMC4GKIZv
भारत में मौतों का आंकड़ा 5.25 के करीब
भारत में कोरोना वायरस से अबतक 5 लाख 24 हजार 974 लोग कोरोना से अपनी जान गवां चुके हैं. ये आंकड़ा जल्द ही 5.25 लाख को छू जाएगा. अमेरिका के बाद कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देश भारत ही है.
भारत में वैक्सीनेशन का ये है आंकड़ा
भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 196.94 करोड़ (1,96,94,40,932) से अधिक हो गया. इस उपलब्धि को 2,55,36,802 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है. 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था. अब तक 3.62 करोड़ (3,62,20,781) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है. समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल, 2022 को प्रारंभ की गई थी.
HIGHLIGHTS
- भारत में कोरोना ने रफ्तार रखी है बरकरार
- पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,940 नए मामले
- अब तक सवा पांच लाख लोगों की हो चुकी है मौत