logo-image

देश में 1.5 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित मामले, PM मोदी ने आपात बैठक बुलाई

इस समय देश में कोरोना पॉजिविटी रेंट 10.21 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है. सक्रिय मामले 5,90,611 तक हैं.

Updated on: 09 Jan 2022, 12:06 PM

highlights

  • मरने वालों की संख्या 4,83,790 तक हो चुकी है
  • पश्चिम बंगाल में कोरोना विस्फोटक स्थिति में है
  • दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 20,181 नए मामले मिले

नई दिल्ली:

देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 1.5 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. रविवार को 1,59,377 मामले दर्ज किए गए हैं, जो शनिवार की तुलना में 13 प्रतिशत से ज्यादा हैं. वहीं पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में संक्रमण दर सबसे अधिक है. भारत ने बीते 24 घंटों में 1,59,632 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए है. वहीं 40,863 लोग ठीक हुए, जिसमें 327 मौतें हुईं. इस समय देश में कोरोना पॉजिविटी रेंट 10.21 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है. वहीं सक्रिय मामले 5,90,611 तक हैं. देश में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के बीच PM मोदी ने रविवार शाम 4:30 बजे आपात बैठक बुलाई है। मीटिंग में पीएम कुछ बड़े फैसले भी ले सकते हैं।

मरने वालों की संख्या 4,83,790 तक हो चुकी है. पश्चिम बंगाल देश के उन राज्यों की सूची में शामिल हो गया है, जहां पर कोरोना विस्फोटक स्थिति में है. यहां पर कोरोना के सबसे ज्यादा सक्रिय मामले हैं. राज्य में कोरोना के 51 हजार से अधिक सक्रिय मामले मिलें. महाराष्ट्र के बाद बंगाल दूसरा राज्य है, जहां पर कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या सबसे अधिक है.

ओमीक्रॉन के खतरे के बीच राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा बढ़ रहे हैं. दिल्ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 20,181 नए मामले मिले हैं. वहीं सात रोगियों की मौत हुई जबकि पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 19.60 प्रतिशत तक पहुंच चुका है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. राष्ट्रीय राजधानी में दो मई को कोरोना के 407 रोगियों की मौत हो गई थी. वहीं संक्रमण के 20,394 मामले सामने आए थे. संक्रमण दर 28.33 प्रतिशत थी. 

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर तमिलनाडु सरकार ने राज्य में गुरुवार से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. यहां प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. इसके साथ ही गोवा और पंजाब ने भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. स्कूलों को  बंद रखने का ऐलान किया है.बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 41,434 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 13 लोगों की मौत भी हुई है.महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर अब उद्धव सरकार ने कड़े निर्णय का फैसला लिया है. अब लोग महाराष्ट्र में कहीं भी सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक 5 या उससे ज्यादा समूह में आवाजाही नहीं कर सकते हैं. स्कूलों को 15 फरवरी तक बंद करने का आदेश दिया है.