Advertisment

Coronavirus: भारत में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 10,542 नए केस

Coronavirus: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 10,542 नए केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही देश में कोरोना के 63,562 सक्रिय मामले बने हुए हैं

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
coronavirus in india

coronavirus in india( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Coronavirus in India: भारत में कोरोना वायरस तेजी के साथ पैर पसारता जा रहा है. आलम यह है कि देश में हर रोज 10 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आ रहे हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 10,542 नए केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही देश में कोरोना के 63,562 सक्रिय मामले बने हुए हैं. कोरोना वायरस के इस फैलते संक्रमण को सरकार गंभीरता से ले रही है. यही वजह है कि केन्द्र सरकार से सभी राज्यों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वो कोरोना वायरस को हल्के में न लें और उससे बचाव और रोकने के हर संभव उपायों पर विचार करें. 

अतीक अहमद के बेटे असद की ऑडियो रिकॉर्डिंग आई सामने, बिल्डर को दे रहा था धमकी, पढ़ें यहां...

क्रम संख्या राज्य कोरोना के नए केस एक्टिव केस
1 दिल्ली 1,537 5,714
2 उत्तर प्रदेश 818 4,008
3 हरियाणा 965 4,558
4 छत्तीसगढ़ 531 2,484
5 महाराष्ट्र 949 6,118
6 कर्नाटक 379 2,056
7 तमिलनाडु 527 3,455
8 केरल 2,030 19,681
9 बिहार 135 609
10 पंजाब 225 1,571

Atiq-Ashraf murder: अतीक-अशरफ हत्याकांड पर NHRC का नोटिस, 4 हफ्ते में मांगी रिपोर्ट

भारत में ऐसे बढ़ा कोरोना वायरस का ग्राफ

  • 7 अगस्त 2020 को कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 लाख
  • 23 अगस्त 2020 को 30 लाख 
  • 5 सितंबर 2020 को 40 लाख 
  • 16 सितंबर 2020 को 50 लाख
  • 28 सितंबर 2020 को 60 लाख
  • 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख
  • 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख 
  • 20 नवंबर को 90 लाख
  • 19 दिसंबर 2020 को एक करोड़ से अधिक
  • 4 मई 2021 को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़
  • 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार थी
  • 25 जनवरी 2022 को 4 करोड़ 

HIGHLIGHTS

  • भारत में कोरोना वायरस तेजी के साथ पैर पसारता जा रहा है
  • देश में हर रोज 10 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं
  • पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 10,542 नए केस दर्ज किए गए
UP Coronavirus News coronavirus case updatee Coronavirus in India new coronavirus cases in india Coronavirus New Cases new coronavirus cases coronavirus case update Coronavirus Uttar Pradesh coronavirus-live-updates
Advertisment
Advertisment
Advertisment