कोरोना वायरस (Coronavirus) पूरी दुनिया में तबाही मचा कर रख दी है. इसे जड़ से खत्म करने के लिए कोरोना वैक्सीन (CoronaVaccine) पर काम तेजी से चल रहा है. भारत में भी कोरोना वैक्सीन के जल्द आने की संभावना जताई जा रही है. हरियाणा के हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज ने एक अच्छी खबर देते हुए कहा कि रोहतक में कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है.
हरियाणा के हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज (Anil vij) ने ट्वीट करके बताया,'भारत बायोटेक की बनाई कोरोना वैक्सीन Covaxin का पीजीआई रोहतक में ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है.आज तीन वॉलंटिअर्स को एनरोल किया गया था. सबपर वैक्सीन का सही असर हुआ है, कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला.
/newsnation/media/post_attachments/4b8f21c234a2b7672fe9b7ff77f1188079b15dfd64f50b2d9e50118180f008eb.jpg)
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR), नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी (NIV) और भारत बायोटेक ने मिलकर Covaxin नाम से वैक्सीन बनाई है.
इधर, अमेरिका में भी कोरोना वैक्सीन को लेकर सफलता मिलती दिखाई दे रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) ने इसकी जानकारी दी. 16 जुलाई को डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि वैक्सीन पर अच्छी खबर (ग्रेट न्यूज ऑन वैक्सीन्स!). उनके इस ट्वीट से माना जा रहा है कि वैक्सीन को लेकर जारी खोज में कामयाबी मिलने के आसार बढ़ गए हैं.
इसे भी पढ़ें:राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्य 22 जुलाई को लेंगे शपथ
करीब 4 महीने पहले मार्च में 45 लोगों पर किए गए इस वैक्सीन के पहले ट्रायल के परिणाम को लेकर सभी शोधकर्ताओं को बेसब्री से इंतजार था. और जब मंगलवार को रिजल्ट आया तो इस वैक्सीन से इम्यूनिटी बढ़ने की उम्मीद बढ़ी है.
Source : News Nation Bureau