logo-image

Corona Vaccination LIVE : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लगवाई कोरोना वायरस की वैक्सीन

कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) : देशभर में एक मार्च से दूसरे चरण के वैक्सीनेशन की शुरूआत हो गई है. देश में कोरोना वैक्सीन के लिए नेताओं, मंत्रियों समेत लोगों की भीड़ लगने लगी है.

Updated on: 02 Mar 2021, 06:04 PM

नई दिल्ली:

देशभर में एक मार्च से दूसरे चरण के वैक्सीनेशन की शुरूआत हो गई है. शुरू हुए इस दूसरे चरण के वैक्सीनेशन के तहत वरिष्ठ नागरिकों के साथ गंभीर रोग से पीड़ित 45 साल से ऊपर के मरीजों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. दूसरे चरण की शुरुआत होते हुए ही सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना का टीका लगवाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने भी सोमवार को कोविड 19 का टीका लगवाया. इसके बाद देश में कोरोना वैक्सीन के लिए नेताओं, मंत्रियों समेत लोगों की भीड़ लगने लगी है. आज भी कई केंद्रीय मंत्री और सुप्रीम कोर्ट के जजों ने कोरोना वैक्सीन की डोज ली.

calenderIcon 16:49 (IST)
shareIcon

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ली कोरोना वैक्सीन की डोज

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली के आर.आर. अस्पताल में COVID-19 वैक्सीन की पहली डोज ली.


calenderIcon 16:14 (IST)
shareIcon

फारूक अब्दुल्ला ने कोविड वैक्सीन लगवाई

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (स्कीम्स) में ली.

calenderIcon 14:26 (IST)
shareIcon

रविशंकर प्रसाद ने भी कोरोना वैक्सीन के लिए दिए 250 रुपये

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैंने एम्स पटना में कोविड का वैक्सीन लगवाया है. हम सभी केंद्रीय मंत्रियों ने निर्णय किया था कि हम सब अपनी स्वयं की इच्छा से 250 रुपये का भुगतान भी करेंगे. मैं आज एम्स को 250 रुपये की सहयोग राशि भी दिया हूं. 

calenderIcon 14:00 (IST)
shareIcon

रविशंकर प्रसाद ने कोरोना वैक्सीन लगवाई

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना में कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाई है.

calenderIcon 13:57 (IST)
shareIcon

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने पैसे देकर लगवाई वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद कहा कि मैं और मेरी पत्नी ने अस्पताल में अपनी-अपनी डोज़ के लिए 250 रुपये देकर इस वैक्सीन को लगवाया है. जो लोग वैक्सीन को अफोर्ड कर सकते हैं वे निकट के किसी भी निजी अस्पताल में जाकर इस वैक्सीन को लगवा सकते हैं.

calenderIcon 13:41 (IST)
shareIcon

रवि शास्त्री ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है.

calenderIcon 11:43 (IST)
shareIcon

हैदराबाद में टीआरएस के सांसद ने ली वैक्सीन की डोज

हैदराबाद में टीआरएस के सांसद के केशवा ने कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाई है. 


calenderIcon 11:40 (IST)
shareIcon

हर्षवर्धन ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने दिल्ली एम्स में कोरोना वायरस की वैक्सीन की पहली डोज ली.


calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर में टीका लगवाया

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर के डालमिया अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया.

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

हर्षवर्धन कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंचे

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं.

calenderIcon 08:51 (IST)
shareIcon

कोविड टीके प्राप्त करने के लिए कतार में 34 देश : जयशंकर

कोरोनो वायरस वैक्सीन (दुनिया की सबसे अधिक मांग वाली वस्तुओं में से एक) अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति के लिए एक नई मुद्रा बन गई है, जिसमें भारत को अपने प्रतिस्पर्धी चीन पर एक 'बड़ा हाथ' लगता है. एक बेमिसाल वैक्सीन निर्माण शक्ति के साथ, भारत अपने पड़ोसी, मित्रवत और प्रतिष्ठित लोगों को लाखों खुराक दे रहा है. भारत धीमे होने के मूड में नहीं है और 34 और देशों को खुराक की पेशकश करेगा.

calenderIcon 08:48 (IST)
shareIcon

कई केंद्रीय मंत्री, सुप्रीम कोर्ट के जज लेंगे डोज

आज कई केंद्रीय मंत्री और सुप्रीम कोर्ट के जज भी कोरोना वैक्सीन की डोज लेंगे

calenderIcon 08:47 (IST)
shareIcon

किशन रेड्डी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने हैदराबाद के गांधी अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ली.