Covid 19 Update: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4987 मामले, 120 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 90, 0927 हो गई है जिनमें से 53946 सक्रिय मामले हैं जूकि 34109 लोग ठीन हो चुके हैं. इसके अलावा अब तक 2872 लोगों की मौत हो गई है

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 90, 0927 हो गई है जिनमें से 53946 सक्रिय मामले हैं जूकि 34109 लोग ठीन हो चुके हैं. इसके अलावा अब तक 2872 लोगों की मौत हो गई है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Coronavirus

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश में जारी लॉकडाउन के तीसरे चरण का आज यानी रविवार को आखिरी दिन है लेकिन इसके बावजूद कोरोना के मामले कम होते नहीं दिखाई दे रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा यानी 4987 मामले सामने आए हैं जबकि 120 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 90 हजार के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 90, 0927 हो गई है जिनमें से 53946 सक्रिय मामले हैं जूकि 34109 लोग ठीन हो चुके हैं. इसके अलावा अब तक 2872 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP : गोरखपुर में नहीं दिखा योगी के फरमान का असर, ट्रकों में भरकर घरों को लौट रहे प्रवासी

वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस (Corona Virus) से लड़ने के लिये अग्रिम मोर्चे पर तैनात पुलिसकर्मियों को थोड़ा आराम देने के लिए मुंबई, पुणे, मालेगांव, अमरावती समेत अन्य शहरों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की कंपनियां तैनात की गई हैं. राज्य सरकार ने हाल ही में केद्र से सीएपीएफ (CAPF) की 20 कंपनी भेजने का अनुरोध किया था. देशमुख ने संवाददाताओं से कहा, 'सीएपीएफ की कुछ कंपनियां महाराष्ट्र पहुंच चुकी हैं. मुंबई, पुणे, मालेगांव, अमरावती समेत अन्य स्थानों पर इन जवानों को तैनात किया जा रहा है, ताकि महाराष्ट्र पुलिस थोड़ा आराम कर सके.'

यह भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों के साथ गांवों में पहुंचा कोरोना, 50 फीसदी से ज्यादा पीड़ित सिर्फ पांच शहरों में

सूबे में कोविड संक्रमण के 1,606 नए मामले
महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 1,606 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 30,706 हो गई है. वहीं, 67 रोगियों की मौत के साथ ही मृतक संख्या 1,135 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी. विभाग के एक बयान में कहा गया है कि कुल 524 रोगियों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई. इसी के साथ स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,088 हो गई है. विज्ञप्ति के अनुसार, '67 में से 41 रोगियों की मौत मुंबई में हुई है. इसके अलावा ठाणे और पुणे में सात-सात, औरंगाबाद में पांच, जलगांव में तीन, मीरा भयंदर में दो और नासिक तथा सोलापुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.'

corona-virus covid-19 corona news corona
Advertisment