logo-image

कोविड-19: भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 28637 लोग संक्रमित, एक दिन में 551 मौतें

एक दिन के अंदर देश में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 28,637 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कोविड-19 के मरीजों का कुल आंकड़ा रविवार को साढ़े 8 लाख करीब जा पहुंचा है.

Updated on: 12 Jul 2020, 10:11 AM

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. देश में हर रोज यह घातक वायरस नए रिकॉर्ड बना रहा है. इसी कड़ी में एक दिन के अंदर देश में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 28,637 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कोविड-19 (COVID-19) के मरीजों का कुल आंकड़ा रविवार को साढ़े 8 लाख करीब जा पहुंचा है. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 551 और लोगों की जान चली गई है. 

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर कोरोना की मार, बुलेट ट्रेन पर रेल मंत्री ने कही बड़ी बात

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक सबसे ज्यादा 28,637 नए मरीज मिले हैं. जबकि 551 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 8,49,553 हो गई है, जिसमें से 29,22,58 एक्टिव केस हैं, जबकि 22,674 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: अमिताभ और अभिषेक बच्‍चन के कोरोना पॉजिटिव होने पर क्रिकेटरों ने की जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना, जानिए किसने क्‍या लिखा

देश के लिए हालांकि राहत वाली बात यह है कि कुल 8,49,553 मरीजों में से अब तक 5,34,621 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. इसी के साथ भारत में रिकवरी रेट बढ़कर 62.93 फीसदी पहुंच गया है.

यह वीडियो देखें: