logo-image

दिल्ली: 5वें दिन कोविड से नहीं एक भी मौत, जानि​ए कोरोना से मौत का कुल  आंकड़ा

भारत में कोरोना लहर की तीसरी लहर की आशंका के बीच कोविड संक्रमण के 25,467 नए मामले सामने आए हैं

Updated on: 25 Aug 2021, 12:10 AM

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना लहर की तीसरी लहर की आशंका के बीच कोविड संक्रमण के 25,467 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या अब 3,24,74,773 हो गई है. वहीं, इस घातक बीमारी की वजह से 354 मरीजों की मौत हो गई है, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4,35,110 पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन में बताया कि देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीज अब घटकर 3.19 लाख हो गए हैं.

यह भी पढ़ें : ऑपरेशन देवी शक्ति के तहत अफगानिस्तान में बचाव अभियान में जुटी भारतीय वायुसेना

लगातार पांचवें दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां लगातार पांचवें दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है, इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,079 हो गया है. 24 घंटे में आए 39 केस, ICMR पोर्टल पर अपलोड हुए मंडोली जेल से जुड़े पिछले हफ्तों के 112 मामले

  • 0.06 फीसदी है दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर
  • सक्रिय मरीजों की संख्या 411
  • होम आइसोलेशन में 106 मरीज
  • सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.28 फीसदी 
  • रिकवरी दर 98.22 फीसदी
  • 24 घंटे में सामने आए 39 केस, कुल आंकड़ा 14,37,485
  • 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 114 मरीज, कुल आंकड़ा 14,11,995
  • 24 घंटे में हुए 64,810 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,52,07,663
    (RTPCR टेस्ट 42,085 एंटीजन 22,725)
  • कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 220
  • कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

यह भी पढ़ें : श्रीलंका के विपक्ष ने तालिबान को स्वीकार करने की सरकार के फैसले की आलोचना की

जम्मू संभाग से 114 स्वस्थ हुए, 43 नए मामले आए और एक की मौत

जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 के नए मामलों से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं, पिछले 24 घंटों के दौरान 203 मरीज ठीक हुए हैं, 93 नए मामले सामने आए हैं और एक की मौत हुई है. अधिकारियों ने कहा कि जम्मू संभाग से 114 स्वस्थ हुए, 43 नए मामले आए और एक की मौत हुई और 89 मरीज ठीक हुए. कश्मीर संभाग से 50 नए मामले सामने आए. ब्लैक फंगस के मामलों की संख्या 43 पर रही और कोई नया मामला नहीं आया। 324,295 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 318,838 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,403 लोगों ने दम तोड़ दिया है. सक्रिय मामले कुल 1,054 हैं, जिनमें से 372 जम्मू संभाग से और 682 कश्मीर संभाग से हैं.