/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/23/ck-mishra-64.jpg)
सीके मिश्रा( Photo Credit : ANI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सीएके मिश्रा के मुताबिक 23 मार्च को देश भर में 14,915 टेस्ट किए गए. अबतक 5 लाख से अधिक टेस्ट हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि यह टेस्ट पर्याप्त नहीं है. कोरोना से निपटना है तो देश में टेस्ट बढ़ाने की जरूरत है.
सीके मिश्रा( Photo Credit : ANI)
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि कई जिले से सुखद समाचार भी सामने आ रहे हैं. देश में 78 ऐसे जिले हो चुके हैं जहां 14 दिन से कोई केस नहीं आया है. कोरोना वायरस से मुकाबला करना है तो टेस्ट की गति और बढ़ाने की जरूरत है. ये बात पर्यावरण सचिव सीके मिश्रा ने कही है.
सीएके मिश्रा के मुताबिक 23 मार्च को देश भर में 14,915 टेस्ट किए गए. अबतक 5 लाख से अधिक टेस्ट हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि यह टेस्ट पर्याप्त नहीं है. कोरोना से निपटना है तो देश में टेस्ट बढ़ाने की जरूरत है.
On March 23 we've done 14,915 tests across the country&on April 22 we have done more than 5 lakh tests. If a rough calculation is done it is about 33 times in 30 days.This is not enough&we need to ramp testing in this country:CK Mishra,Environment Secy&Chairman,Empowered Group-2 pic.twitter.com/fJBKeCdBSE
— ANI (@ANI) April 23, 2020
पर्यावरण मंत्रालय के सचिव सीके मिश्रा ने कहा कि आंकड़ों से हटकर हमें रणनीति पर सोचना होगा. हमारे सामने कोरोना की बड़ी चुनौती है. हमारा मूल मंत्र है जिंदगी कैसे बचाएं.
इसे भी पढ़ें:मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया बड़ा झटका, जुलाई 2021 तक DA पर लगाई रोक
उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ टेस्टिंग ही अहम हथियार है. हम आज भी एक महीने के पहले की स्थिति में हैं और हालात बिगड़े नहीं हैं. अभी तक बाकी देशों की तुलना में हम बेहतर कर रहे हैं.
और पढ़ें:कल से और सख्त होंगे Lockdown के नियम, बाहर निकलने से पहले इन बातों को जान लें
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 1409 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. बीते 28 दिनों में करीब 12 जिले ऐसे रहे हैं जहां कोरोना का कोई फ्रेश केस सामने नहीं आया है. इसके अलावा बीते 14 दिनों में 23 राज्यों और संघशासित प्रदेशों के 78 जिले ऐसे रहे हैं जहां कोरोना का कोई ताजा केस सामने नहीं आया है.
Source : News Nation Bureau