logo-image

Corona Lockdown Part 2 Day 7 : कोविड-19 मरीजों की संख्या 18601 पहुंची, 3252 ठीक हुए : स्वास्थ्य मंत्रालय

इस वायरस ने पूरे विश्व की रफ्तार को रोक दिया है. भारत भी इस वायरस के प्रहार से अछूता नहीं रहा. हालांकि विश्व के अन्य देशों के मुकाबले भारत ने अभी तक इस वायरस का डटकर मुकाबला किया है.

Updated on: 21 Apr 2020, 04:03 PM

नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Corona Virus) के संक्रमण की वजह से दुनिया भर में गंभीर स्थिति बन गई है. इस वायरस ने पूरे विश्व की रफ्तार को रोक दिया है. भारत भी इस वायरस के प्रहार से अछूता नहीं रहा. हालांकि विश्व के अन्य देशों के मुकाबले भारत ने अभी तक इस वायरस का डटकर मुकाबला किया है. भारत में अभी तक कोविड-19 वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 17 हजार 265 तक पहुंच गयी है. देश के 543 कोविड -19 (COVID-19) से संक्रमित लोगों ने अपनी जान गंवा दी है जबकि सोमवार को भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय से कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर आई है. इस खबर के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब संक्रमण के मामले दोगुने होने की दर धीमी होकर 7.5 दिन हो गयी है तथा एक पखवाड़े में 59 जिलों में कोरोनावायरस (Corona Virus) का एक भी मामला सामने नहीं आया है. 

calenderIcon 22:58 (IST)
shareIcon

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और 7 अन्य चिकित्सा संगठनों ने सामूहिक रूप से पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री को लिखा है. इसमें इन्होंने कहा है कि, "हमारे राज्य में COVID19 का वास्तविक समय, पारदर्शी डेटा, जिसमें उपचार के तहत सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों के दैनिक चिकित्सा बुलेटिन अत्यधिक सॉलिड हैं."



calenderIcon 22:45 (IST)
shareIcon

दिल्ली नोएडा के बीच आवागमन पूरी तरह बंद. सिर्फ आवश्यक सेवाओं में लगे लोग और गाड़ियां ही आ जा पाएंगी. मीडिया कर्मियों के लिए जारी होंगे पास.



calenderIcon 22:38 (IST)
shareIcon

दिल्ली के जहांगीरपुरी थाने में 7 पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव.

calenderIcon 22:37 (IST)
shareIcon

जयपुर में लॉक डाउन के उल्लंघन पर कार्रवाई, 7738 लोग गिरफ्तार, करीब 1 लाख 73 हजार वाहनों का चालान कर 2 करोड़ 59 लाख का जुर्माना वसूला और 94 हजार वाहन जब्त किए हैं.

calenderIcon 22:36 (IST)
shareIcon

अजमेर में 35 नए मामले आये सामने, कुल हुए 59 पॉजिटिव, रेडजोन की ओर बढ़ने लगा अजमेर, दरगाह बाजार का मुस्लिम मोची मोहल्ला बना कोरोना हॉटस्पॉट

calenderIcon 17:47 (IST)
shareIcon

नई एंबुलेंस खरीदने की योजना पर काम जारी हैः अरविंद केजरीवाल

calenderIcon 17:47 (IST)
shareIcon

पत्रकारों के जज्ब को सलाम करता हूंः अरविंद केजरीवाल

calenderIcon 17:46 (IST)
shareIcon

पत्रकारों के लिए फ्री कोरोना टेस्टः अरविंद केजरीवाल

calenderIcon 17:45 (IST)
shareIcon

30 लाख लोगों को फ्री राशन दे रहे हैंः अरविंद केजरीवाल

calenderIcon 17:13 (IST)
shareIcon

पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 1336 नए मरीज कोरोना वायरस संक्रमण के आए हैंः स्वास्थ्य मंत्रालय



calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

अभी भी देश में 14729 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज जारी हैः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

देश के 61 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के कोई केस नहीं आएः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

राजस्थान के प्रतापगढ़ में पिछले 18 दिनों से कोई नया कोविड-19 का केस नहीं हैः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

अब तक सबसे ज्यादा सोमवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 705 कोरोना संक्रमण के मरीज ठीक हुए हैंः स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:20 (IST)
shareIcon

कोविड-19 मरीजों की संख्या 18601 पहुंची, 3252 ठीक हुए : स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

फर्स्ट जनेरेशन वैरिएशन में सैंपल दिखता हैः आसीएमआर

calenderIcon 16:17 (IST)
shareIcon

अगले दो दिन में हम सभी राज्यों को इस टेस्ट किट के खराब होने के बारे में बताएंगेः आईसीएमआर

calenderIcon 16:17 (IST)
shareIcon

अगले दो दिनों तक ऐसी टेस्ट किट का इस्तेमाल नहीं करेंः आईसीएमआर

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

कल एक रैपिट टेस्ट किट की शिकायत मिलीः आईसीएमआर

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

कल से अबतक 449810 लोगों के टेस्ट किए गएः आईसीएमआर

calenderIcon 16:15 (IST)
shareIcon

ग्रामीण इलाकों के लोग भी कोविड-19 के बारे में जागरुक हैं और मास्क, गमछे का उपयोग कर रहे हैंः एमएचए

calenderIcon 16:14 (IST)
shareIcon

इंटर मिनिस्टीरिय टीमों को 4 राज्यों में भेजा गया हैः एमएचए

calenderIcon 16:13 (IST)
shareIcon

केंद्र और राज्य मिलकर कोरोना वायरस से जंग जीतेंगेः एमएचए

calenderIcon 16:13 (IST)
shareIcon

राज्यों के साथ मिलकर कोविड-19 पर जारी है निगरानः एमएचए