/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/11/covid1-55.jpg)
कोराना ने बढ़ाई चिंता( Photo Credit : ani)
देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी है. यहां पर बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 16299 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 53 लोगों की मौत हो चुकी है. देश भर में बुधवार के मुकाबले गुरुवार को नए मामलों की संख्या में कम बढ़ोतरी हुई है. बुधवार को 16047 नए मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 19,431 मामले ठीक हो चुके हैं. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 1,25,076 तक पहुंच चुकी है. जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.58 फीसदी पर है.
दिल्ली की बात करे तो कोविड-19 के 2,146 नए मामले सामने आए हैं. वहीं आठ मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि संक्रमण दर 17.83 प्रतिशत तक रही. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में 180 दिनों के बाद कोरोना के कारण इतने मरीजों की मौत हो चुकी है. इससे पहले 13 फरवरी को दिल्ली में कोरोना के कारण 12 मरीजों की मृत्यु हो गई थी.
5,549 मरीजों का घर पर चल रहा इलाज
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि नए मामले आने के बाद यहां पर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,75,540 तक पहुंच गई है. वहीं,आठ और मरीजों की मृत्यु के बाद मृतक संख्या बढ़कर 26,351 तक हो गई है. दिल्ली में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,205 तक है. वहीं दिल्ली में 5,549 मरीजों का घर पर इलाज जारी है.
महाराष्ट्र में भी बढ़ रहे हैं केस
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1,847 मामले मिले हैं. वहीं सात मरीजों की मौत हो चुकी है. नए मामले मिलने के बाद यहां पर संख्या में 80,64,336 हो चुकी है. वहीं मृतकों का आंकड़ा 1,48,157 तक पहुंच चुका है. महाराष्ट्र में मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत तक दर्ज की गई है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us