कोरोना की धीमी हुई रफ्तार, 24 घंटे में आए 22,273 नए केस, 251 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 22,273 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 251 लोगों की मौत हुई है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Covid-19

कोरोना की रफ्तार हुई धीमी( Photo Credit : न्यूज नेशन)

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का कम जरूर हुआ है, लेकिन आंकड़ों में हर दिन बढोत्तर हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. मंत्रालय का कहना है कि कोरोना वैक्सीन जनवरी में किसी भी हफ्ते में आ सकती है, लेकिन संकट अभी कम नहीं हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 22,273 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 251 लोगों की मौत हुई है. नए केस सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1 करोड़ 1 लाख 69 हजार 118 हो गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : मेरठ में एक ही महिला को 37 नंबरों से आई कॉल, अश्लील बातें, फिर...?

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक 97 लाख 40 हजार 108 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 2 लाख 81 हजार 667 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 47 हजार 343 हो गई है. आईसीएमआर के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 8,53,527 कोरोना जांच की गई है.

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 3,431 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,13,382 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में दिन के दौरान संक्रमण से 71 मौतें हुईं, जिससे राज्य में इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 49,129 हो गई. मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,031 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,36,400 तक पहुंच गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 12 और व्यक्तियों की मौत हो जाने की पुष्टि हुई है, जिससे कुल मृत संख्या बढ़कर 3,536 हो गई है.

यह भी पढ़ें : किसान सम्मान निधि से बिहार के 80 लाख किसानों को मिला लाभ

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,023 नए मामले शुक्रवार को सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,03,732 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण से सात और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,657 हो गई. गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 910 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,40,105 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस अवधि के दौरान संक्रमण से छह और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,268 पहुंच गई है. 

Source : News Nation Bureau

corona Covid 19 case Corona Virus Cases corona cases in india कोविड-19 कोरोनावायरस corona-cases Covid 19 in india
      
Advertisment