देश में कोविड-19 के मामले 90 लाख से अधिक, 22 दिन में आए 10 लाख मामले

राहत की बात ये है कि 80 लाख से 90 लाख मामलों तक पहुंचने में भारत को 22 दिन लगे. यह 10 लाख मामलों पर भारत में दूसरी सबसे धीमी बढ़त है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Corona India

नवंबर में कोरोना मामलों की संख्या में दूसरे नंबर पर है भारत.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

देश में कोविड-19 के एक दिन के भीतर 45,882 नए मामले सामने आने के साथ शुक्रवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 90 लाख से अधिक हो गई. अमेरिका के बाद भारत ऐसा दूसरा देश बन गया है जहां कोविड-19 के 90 लाख से ज्‍यादा मामले हो गए हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि 80 लाख से 90 लाख मामलों तक पहुंचने में भारत को 22 दिन लगे. यह 10 लाख मामलों पर भारत में दूसरी सबसे धीमी बढ़त है. यानी हाल के हफ्तों में महामारी का असर कम हुआ है. शुक्रवार को सक्रिय मामलों में 491 की गिरावट देखी गई. इस तरह अब देश में कोरोना के 4,43,794 सक्रिय मामले हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः अहमदाबाद में आज रात से 57 घंटे का कर्फ्यू, सिर्फ जरूरी दुकानें खुलेंगी

आखिरी 10 लाख मामले 22 दिन में
आखिरी 10 लाख मामले 22 दिन में सामने आना यह दिखाता है कि भारत में मध्‍य सितंबर में पीक पर पहुंचने के बाद से कोरोना का प्रकोप घटा है. उस वक्‍त सिर्फ 11 दिन में ही मामले 40 लाख से बढ़कर 50 लाख हो गए थे. हालांकि पिछले 24 घंटों में 44,807 मरीजों को छुट्टी के साथ ही कोरोना से उबरने वालों की संख्‍या 84,28,410 हो गई है. स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 93.6 फीसदी है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 90,04,365 मामले हो गए हैं. 24 घंटे के भीतर संक्रमण के कारण और 584 लोगों की मौत हुई जिसके कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,32,162 हो गई. कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की दर कम होकर 1.46 फीसदी रह गयी है. 

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में कोरोना से बिगड़े हालात, शव जलाने के लिए करना पड़ रहा घंटों इंतजार

नवंबर के मामलों में दूसरे नंबर पर भारत
सितंबर के बाद से मामलों में गिरावट के बावजूद नवंबर के महीने में सबसे ज्‍यादा मामलों के लिहाज से भारत दुनिया में दूसरे स्‍थान पर रहा. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने पिछले कुछ हफ्तों का ट्रेंड सामने रखा है. इसके मुताबिक, रोज जितने नए मामले आ रहे हैं, उससे कहीं ज्‍यादा ठीक होकर घर लौट रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 4,43,794 लोगों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 4.92 फीसदी है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 20 नवंबर तक 12,95,91,786 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई जिनमें से 10,83,397 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को हुई.

Corona Virsu covid-19 कोविड-19 कोरोनावायरस icmr 9 Million corona guideline
      
Advertisment