/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/07/vac-19.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credit : File)
हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक अपने कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए तैयार है. बात दें कि गुरुवार को कंपनी ने तीसरे चरण के ट्रायल के लिए भर्ती किए गए वॉलिंटियर्स का नामांकन पूरा कर लिया.
भारत बायोटेक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि Covaxin के तीसरा चरण के ट्रायल के लिए एनरोलमेंट प्रक्रिया पूरी हो गयी है. इसमें 25800 वालंटियर्स शामिल होंगे. भारत बायोटेक ने कहा कि हम ईमानदारी से नैदानिक ​​परीक्षण स्थलों, प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर्स, और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम से टिका खोजने के लिए आभार व्यक्त करते हैं.
आपको बता दें कि कोवैक्सीन को हाल ही में ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGO) ने इसके आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी थी. इसके अलावा कोविशील्ड को भी भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी. कोवैक्सीन को भारत में मंजूरी मिल जाने के बाद से ही विपक्ष ने इसको लेकर सवाल खड़े किए थे.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us