/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/26/49-TSThakur.jpg)
सीजेआई टीएस ठाकुर ने कहा कि हाईकोर्टों में 500 वैकेन्सीज खाली पड़ी हैं।
जजों की नियुक्ति को लेकर मुख्य न्यायाधीश ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। CJI टीएस ठाकुर ने कहा कि देश के हाईकोर्टों में 500 से ज्यादा जजों के पद खाली हैं, कोर्ट खाली हैं और उनके लिए जज नहीं हैं। चीफ जस्टिस जजों की नियुक्ति नहीं होने पर पहले भी केंद्र सरकार पर सवाल उठा चुके हैं।
इसके साथ टीएस ठाकुर ने कहा कि जजों की नियुक्ति हुई है लेकिन कई एप्लिकेशंस अब भी पेंडिंग हैं। उम्मीद है कि सरकार उन पर गौर करेगी।
I have in the past written to the Govt unless you amend the rules,make Chief justices in HCs also eligible for these appointments (cont):CJI pic.twitter.com/Mtg9hbXLB3
— ANI (@ANI_news) November 26, 2016
टीएस ठाकुर ने बताया है कि कई पद अब भी पेंडिंग पड़े हुए हैं। मैंने पहले भी सरकार को इस बारे में लिखा था।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि इस साल सबसे ज्यादा 120 न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है। हम उनका सम्मान करते हैं। लेकिन सम्मान के साथ असहमत हैं।
We respectfully disagree with him; this year 120 judges were appointed: Union Minister RS Prasad on CJI TS Thakur pic.twitter.com/eoNobExmB2
— ANI (@ANI_news) November 26, 2016