Advertisment

मध्य प्रदेशः पत्नी की गैरमौजूदगी में दिए गए तीन तलाक को कोर्ट ने बताया अवैध

उज्जैन के फैमिली कोर्ट ने एक महिला को उसके पति द्वारा दिए गए तीन तलाक को 'अवैध, प्रभावहीन और शून्य' घोषित कर दिया।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
मध्य प्रदेशः पत्नी की गैरमौजूदगी में दिए गए तीन तलाक को कोर्ट ने बताया अवैध

पत्नी की गैरमौजूदगी में दिए गए तीन तलाक को कोर्ट ने बाताया अवैध

Advertisment

उज्जैन के फैमिली कोर्ट ने एक महिला को उसके पति द्वारा दिए गए तीन तलाक को 'अवैध, प्रभावहीन और शून्य' घोषित कर दिया। कोर्ट का कहाना है कि तलाक देते समय महिला के पति ने मुस्लिम धार्मिक ग्रंथों में दी गई प्रक्रिया का पालन नहीं किया, इसलिए यह तलाक गैरकानूनी है।

पीड़ित महिला के वकील अरविंद गौड़ ने इस बारे में बताया कि उज्जैन फैमिली कोर्ट के अडिशनल प्रिंसिपल जज ने अपने आदेश में कहा है, 'तौसीफ शेख के द्वारा अर्शी खान को नौ अक्तूबर 2014 को दिया गया तलाक अवैध, प्रभावहीन और शून्य है।'

उन्होंने कहा कि कोर्ट ने अर्शी की शिकायत पर सुनवाई के दौरान नौ मार्च को यह आदेश दिया। महिला के वकील ने बताया कि उज्जैन निवासी अर्शी और देवास के रहने वाले तौसीफ का निकाह 19 जनवरी 2013 को हुआ था।

निकाह के कुछ समय बाद ही वह पत्नी से दहेज की मांग करने लगा। जब उसकी दहेज की मांग ठुकरा दी गई तो वह अपनी पत्नी को मानसिक रूप से परेशान करने लगा।

इसे भी पढ़ेंः हिंदू महिलाओं के लिए तीन तलाक मुद्दे पर दायर याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने किया खारिज

गौड़ ने बताया कि परेशान होकर महिला अपने पति का घर छोड़कर मायके वापस आ गई। बाद में उसने अपने पति के खिलाफ दहेज विरोधी कानून के तहत मुकदमा दायर कर दिया, जो अब भी अदालत में विचाराधीन है।

गौड़ ने बताया कि इसके बाद तौसीफ ने अर्शी को नौ अक्तूबर 2014 को मुस्लिम समाज में चली आ रही प्रथा के अनुसार देवास में तीन लोगों के सामने पीड़ित महिला की गैरमौजूदगी में तलाक दे दिया।

इसे भी पढ़ेंः यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा ट्रिपल तलाक पर चुप रहने वाले अपराधी

पीड़िता को एक नोटिस के जरिए सूचित किया कि उसे तीन तलाक बोलकर तलाक दे दिया है। उन्होंने बताया कि इसके बाद उसके मुवक्किल ने इस नोटिस का जवाब दिया और अदालत में इसे यह कहकर चुनौती दी कि तलाक में मुस्लिम धार्मिक ग्रंथों के नियमों का पालन नहीं किया गया।

HIGHLIGHTS

  • उज्जैन के फैमिली कोर्ट ने पती के तीन तलाक को ठहराया अवैध
  • दहेज की मांग को लेकर पत्नी की गैरमौजूदगी में दिया था तलाक

Source : News Nation Bureau

Court MP Triple Talaq
Advertisment
Advertisment
Advertisment