Robert Vadra LIVE : कोर्ट का ED को निर्देश- 5 दिन के अंदर सभी दस्तावेजों की हार्ड कॉपी दे दी जाए

कोर्ट में रॉबर्ट वाड्रा की अर्जी पर सुनवाई शुरू हो गई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Robert Vadra LIVE : कोर्ट का ED को निर्देश- 5 दिन के अंदर सभी दस्तावेजों की हार्ड कॉपी दे दी जाए

राबर्ट वाड्रा (फाइल फोटो)

कोर्ट में रॉबर्ट वाड्रा की अर्जी पर सुनवाई शुरू हो गई है. वाड्रा के वकील के टीएस तुलसी ने कहा, अभी तक हमें एक भी दस्तावेज नहीं मिला है. उनके वकील पिछले साल रेड के दौरान वाड्रा के ऑफिस से जब्त किए दस्तावेजों के बारे में कोर्ट को बता रहे हैं. अगर ये दस्तावेज की कॉपी हमें मिलती है तो पूछताछ के दौरान हम उनसे सम्बंधित सवालों के जवाब दे सकते हैं. जब तक दस्तावेज नहीं मिल जाते, तब तक ED की पूछताछ गैरकानूनी है

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Hearing Robert Vadra money-laundering-case ed Court
      
Advertisment