कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को दी विदेश जाने की अनुमति, लेकिन लंदन नहीं जा सकेंगे

दरअसल वाड्रा ने 29 मई को इलाज कराने के लिए कोर्ट से लंदन जाने की अनुमति मांगी थी.

दरअसल वाड्रा ने 29 मई को इलाज कराने के लिए कोर्ट से लंदन जाने की अनुमति मांगी थी.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को दी विदेश जाने की अनुमति, लेकिन लंदन नहीं जा सकेंगे

प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के विदेश जाने को लेकर दिल्ली की एक अदालत ने आज एक अहम फैसला सुनाया. दरअसल वाड्रा ने 29 मई को इलाज कराने के लिए कोर्ट से लंदन जाने की अनुमति मांगी थी. अदालत ने इम मामले में तीन जून तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था. इसी के चलते कोर्ट ने आज उन्हें विदेश जाने की अनुमति दे दी है. लेकिन रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट ने अमरीका और नीदरलैंड की यात्रा करने की अनुमति दी है. रॉबर्ट लंदन की यात्रा नहीं कर सकते. वाड्रा ने लंदन की अपनी यात्रा का अनुरोध वापस ले लिया है. कोर्ट ने कहा है कि अगर कोई लुक आउट सर्कुलर जारी किया जाता है, तो वह इस अवधि के दौरान निलंबित रहेगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- ममता दीदी ने फेसबुक, ट्विटर डीपी बदली, लिखा 'जय हिंद, जय बांग्ला'

वहीं अदालत में सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनकी अर्जी का विरोध करते हुए कहा था कि वो विदेश में जमा कालेधन को ठिकाने लगाने के लिए बहाने बना रहे हैं. उन्हें विदेश जाने की मंजूरी नहीं मिलनी चाहिए.

Source : News Nation Bureau

congress rahul gandhi priyanka-gandhi Robert Vadra
Advertisment