गुजरात में डॉक्टर पर कोरोना वायरस को लेकर टीका-टिप्पणी करने को लेकर दंपत्ति गिरफ्तार

गुजरात के सूरत में एक महिला डॉक्टर पर कोराना वायरस महामारी लेकर टीका-टिप्पणी कर उसे कथित रूप से परेशान करने पर सोमवार को एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया गया.

गुजरात के सूरत में एक महिला डॉक्टर पर कोराना वायरस महामारी लेकर टीका-टिप्पणी कर उसे कथित रूप से परेशान करने पर सोमवार को एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया गया.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
उत्तर प्रदेश : विस्फोट करने की धमकी देने के मामले में शख्स गिरफ्तार

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

गुजरात के सूरत में एक महिला डॉक्टर पर कोराना वायरस महामारी लेकर टीका-टिप्पणी कर उसे कथित रूप से परेशान करने पर सोमवार को एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने महिला डॉक्टर के आवेदन का हवाला देते हुए कहा कि चेतन मेहता और उसकी पत्नी भावना मेहता सिविल अस्पताल की इस डॉक्टर से कहते हैं कि कहीं आपको कोरोना वायरस संक्रमण तो नहीं हो गया है और दोनों उसे गालियां भी देते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच मलाइका अरोड़ा इन सितारों के साथ मिलकर लोगों को ऑनलाइन सिखाएंगी योग

पुलिस के अनुसार दंपति और डॉक्टर एक ही फ्लोर पर रहते हैं. सूरत के सहायक पुलिस आयुक्त पी एल चौधरी ने कहा, ‘‘पीड़िता प्राथमिकी दर्ज करने के तैयार नहीं थी. अडाजन पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 151 के तहत उसके आवेदन का संज्ञान लिया एवं चेतन एवं भावना को गिरफ्तार किया. उन्हें कार्यकारी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा जो अच्छे आचरण के आश्वासन के बाद उन्हें जमानत देंगे.’’

यह भी पढ़ें- जब पिता को लगा श्रेयस अय्यर प्यार में पड़ गए हैं या फिर गलत संगत में चले गए हैं और फिर...

डॉक्टर ने उत्पीड़न पर दो वीडियो बनाये एवं रविवार को उन्हें सोशल मीडिया पर डाल दिया. एक में चेतन मेहता डॉक्टर को गालियां देते हुए एवं गुस्से में दरवाजे को पीटता हुआ नजर आ रहा है. दूसरे वीडियो में डॉक्टर ने कहा कि उस पर कोरोना वायरस को लेकर टीका टिप्पणी की गयी. डॉक्टर ने वीडियो में कहा, ‘‘ दो दिन पहले चेतन मेहता ने मुझसे पूछा कि कहीं मैं वायरस से संक्रमित तो नहीं हो गयी हूं क्योंकि मैं सिविल अस्पताल में काम करती हूं.

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के इस फैसले का कांग्रेस समेत सभी सांसदों ने किया स्वागत, कही ये बात

फिर, रविवार को उसकी पत्नी ने झूठ दावा किया कि मेरे कुत्ते ने उस पर हमला किया. चेतन ने दूसरों के सामने मुझे गालियां दीं.’’ उसने कहा,‘‘ मुझे इसलिए निशाना बनाया गया क्येांकि मैं सिविल अस्पताल में डॉक्टर हूं जहां कोरोना वायरस के मरीजों का उपचार होता है.’’ सूरत पुलिस आयुक्त आर बी ब्रह्मभट्ट ने कहा कि यदि स्वास्थ्यकर्मियों का कोरोना वायरस मरीजों की सेवा करने को लेकर उत्पीड़न किया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Corona Virus Lockdown Corona Virus Hindi News corona-virus
Advertisment