/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/18/43-sushma.jpg)
सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
जासूसी के मामले में पाकिस्तान की सैन्य अदालत से कुलभूषण जावध को मिली फांसी पर इंटरनेशनल कोर्ट की ओर से लगाई गई रोक के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित एटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने इस फैसले पर खुशी जताई है। सूत्रों के मुताबिक फैसले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुषमा स्वराज से बात की और फैसले पर संतोष जताया।
इंटरनेशनल कोर्ट में भारत की इस जीत पर एटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि ये न केवल भारत की बल्कि मानव अधिकारों की भी बड़ी जीत है।
मुकुल रोहतगी ने साथ ही कहा कि इस फैसले ने दिखा दिया है कि पाकिस्तान की दलील बोगस है और अब मामला पूरी तरह से सुना जाएगा। भारत और जाधव का परिवार संतोष कर सकते हैं कि फिलहाल फांसी नहीं होगी। ये फैसला अगस्त तक दोनों देशों पर लागू होगा। रोहतगी ने साथ ही उम्मीद जताई कि इंटरनेशन कोर्ट के फैसले के बाद जाधव को काउंसलिंग एक्सेस मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव मामला: इंटरनेशनल कोर्ट में कैसे एक-एक कर खारिज हुई पाकिस्तान की दलील
The entire thing was a charade,Pakistan completely blown by this decision.The decision is certainly binding for both states:AG Mukul Rohatgi pic.twitter.com/dJKFX66d00
— ANI (@ANI_news) May 18, 2017
- वहीं, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि इंटरनेशनल कोर्ट का फैसला कुलभूषण के परिवार और देश के लोगों के लिए बड़ी राहत है। साथ ही सुषमा ने कहा, 'हम हरीश साल्वे के आभारी हैं, जिन्होंने भारत के केस को इतने प्रभावी तरीके से इंटरनेशनल कोर्ट में रखा।'
सुषमा ने विदेश मंत्रालय के अपने अधिकारियों की भी प्रशंसा की और कहा, 'मैं अपने अधिकारियों को भी इसका श्रेय देती हूं जो लगातार बिना थके इस मामले में कठिन मेहनत करते रहे।'
The ICJ order has come as a great relief to the family of Kulbhushan Jadhav and people of India: MEA Sushma Swaraj #KulbhushanJadhavpic.twitter.com/0qSMM1zSEr
— ANI (@ANI_news) May 18, 2017
- गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'कुलभूषण के फांसी को रोकने का आईसीजे का फैसला भारत के लिए बड़ी राहत और संतोष की बात है।'
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कुलभूषण पर इंटरनेशनल कोर्ट के फैसला का स्वागत किया। केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'पूरा देश इस समय एक साथ है और कुलभूषण की सुरक्षित रिहाई को सुनिश्चित करेगा।'
Strongly welcome the ICJ stay on Kulbushan Jadhav's execution. Entire country is united in ensuring his safe release https://t.co/yjzlCTkcbQ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 18, 2017
- पाकिस्तान में बंदी रहे सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने कहा, 'यह करोड़ो भारतीयों की जीत है। मैं सरकार को इस कामयाबी पर बधाई देती हूं।'
Victory of crores of Indians & the truth. I want to congratulate Govt: Dalbir Kaur (Sarabjit's sister) on #ICJ verdict on #KulbhushanJadhavpic.twitter.com/DUFEr6G2mo
— ANI (@ANI_news) May 18, 2017
- कांग्रेस के मनीष तिवारी ने कहा कि सरकार को इस फैसले को कुलभूषण को वापस लाने के लिए एक हथियार की तरह इस्तेमाल करना चाहिए। मनीष तिवारी ने कहा, 'सरकार को आईसीजे का फैसला कुलभूषण को वापस लाने के लिए एक हथियार की तरह इस्तेमाल करना चाहिए। इंटरनेशनल कोर्ट ने हमारे हित में फैसला दिया है।'
यह भी पढ़ें: IPL 2017, SRH Vs KKR: नाइट राइडर्स ने सराइजर्स को 7 विकेट से हराया, फाइनल के लिए मुंबई इंडियंस से होगा मुकाबला
HIGHLIGHTS
- इंटरनेशनल कोर्ट के फैसले के बाद रोहतगी बोले- साबित हुआ, पाकिस्तान की दलील बोगस है
- नरेंद्र मोदी ने की सुषमा स्वराज से बात, फैसले पर जताया संतोष
- अरविंद केंजरीवाल सहित मनीष तिवारी ने भी किया फैसले का स्वागत
Source : News Nation Bureau