कौन है फास्टेस्ट टेस्ट सेंचुरी लगाने वाला भारतीय बल्लेबाज, जिसने सिर्फ 74 गेंदों में ही जड़ दिया था शतक
राजद का दरवाजा बिना लाभ लिए किसी के लिए नहीं खुलता : नीरज कुमार
चीन और एससीओ सदस्य देशों के बीच 2024 में व्यापार की मात्रा पांच खरब अमेरिकी डॉलर से अधिक
सलमान खान ने रिलीज किया 'गलवान' का पहला लुक, आंखों में मर-मिटने का जज्बा लिए दिखे एक्टर
चीन : पहले पांच महीनों में तकनीकी नवाचार और विनिर्माण विकास के लिए छह खरब 30 अरब युआन से अधिक कर कटौती, शुल्क कटौती और कर रिफंड
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में मानसून ने दी दस्तक, तेज बारिश के बाद प्रशासन को अलर्ट रहने की सलाह : सुरेंद्र पॉल
बिक्रम सिंह मजीठिया ने किया हाई कोर्ट का रुख, 8 जुलाई को होगी जमानत याचिका पर सुनवाई
सस्ते में सोना खरीदने का मौका, चांदी का दाम भी गिरा
पंजाब : सीआरपीएफ के पूर्व डीएसपी ने बेटे को मारी गोली, हमले में पत्नी भी गंभीर रूप से घायल

सर्जिकल स्ट्राइक पर भारत के साथ खड़े हैं पड़ोसी और दुनिया के बड़े-बड़े देश

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पड़ोसी और दुनिया के बड़े देश इस मसले पर भारत के साथ खड़े दिख रहे हैं।

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पड़ोसी और दुनिया के बड़े देश इस मसले पर भारत के साथ खड़े दिख रहे हैं।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
सर्जिकल स्ट्राइक पर भारत के साथ खड़े हैं पड़ोसी और दुनिया के बड़े-बड़े देश

सर्जिकल स्ट्राइक पर भारत के साथ खड़े हैं पड़ोसी और दुनिया के बड़े बड़े देश

नियंत्रण रेखा के पास बुधवार देर रात हुए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इसके मद्देनज़र दुनिया के कई देशों की निगाहें भी दक्षिण एशिया में हो रहे घटनाक्रम पर है। संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और चीन समेत कई अन्य देशों ने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील की है। पड़ोसी और दुनिया के बड़े देश इस मसले पर भारत के साथ खड़े दिख रहे हैं। इसे पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग की भारतीय कूटनीति की सफलता के बतौर देखा जा सकता है।

Advertisment

गुरुवार को ब्रिटेन के विदेश विभाग के प्रवक्ता ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि ब्रिटेन इस पूरे घटनाक्रम पर नज़र बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन दोनों पक्षों से संयम बरतने और संवाद जारी रखने की अपील करता है।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने भी अपने दैनिक न्यूज़ कांफ्रेंस में दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की। अमेरिका ने यह भी साफ़ कर दिया कि पाकिस्तान को आतंकी समूहों को नष्ट करने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए।

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेंग शुआंग ने कहा कि चीन दोनों ही देशों के संपर्क में है और संवाद के मार्फ़त शान्ति और सुरक्षा बनाए रखने के पक्ष में है। हांलांकि उन्हौंने यह भी कहा कि चीन कश्मीर के मसले पर पकिस्तान के रुख की कद्र करता है लेकिन उम्मीद करता है कि नई दिल्ली और इस्लामाबाद बातचीत के माध्यम से इसका हल तलाशेंगे।

अफगानिस्तान के राजदूत डॉ. शारदा मोहम्मद अब्दाली ने कहा कि उनका मुल्क आतंकी समूहों के खिलाफ खडा है और किसी भी देश को उन्हें अपना पनाहगाह नहीं बनने देना चाहिए। उन्हौंने कहा कि अफगानिस्तान सरहद पार के आतंकियों से त्रस्त रहा है और भारत के बारे में भी यही महसूस करता है।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के सलाहकार इकबाल चौधरी ने सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कहा कि भारत के पास अपनी स्वायत्तता को बचाए रखने के लिए तमाम अधिकार हैं। मालूम हो कि ढाका ने भी विरोधस्वरुप इस्लामाबाद में होने वाले सार्क सम्मेलन में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

Source : News Nation Bureau

INDIA pakistan indian-army Nawaz Sharif Uri Attack surgical strikes
      
Advertisment