Advertisment

गोवा में वोटों की गिनती जारी

गोवा में वोटों की गिनती जारी

author-image
IANS
New Update
Counting of

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए वोटो की गिनती शुरू हो चुकी है। यहां चुनाव लड़ने वाले 301 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद वोटों की गिनती सर्विस वोट और अनुपस्थित मतपत्रों की गिनती के बाद की जाएगी।

कुणाल ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया सेवा मतदाताओं की गिनती के साथ शुरू हुई, जिसके बाद मतदान अधिकारियों के मतपत्रों की गिनती की जाएगी।

उन्होंने कहा कि हमने सभी मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया है और हमारे पर्यवेक्षक भी सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए भारत निर्वाचन आयोग से आए हैं। हमें उम्मीद है कि हमारी मतगणना प्रक्रिया सुबह 10.30 बजे से 11 बजे तक समाप्त हो जाएगी उसके बाद अनिावर्य वीवीपैट की मतगणना की जाएगी।

गोवा में 14 फरवरी को हुए मतदान में करीब 79 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया था।

एक्जिट पोल ने सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर का संकेत दिया है।

दोनों पार्टियां अन्य छोटे राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवारों को भी सक्रिय रूप से लुभा रही हैं।

चार नामित पार्टियों के अलावा आम आदमी पार्टी और एक अन्य क्षेत्रीय पार्टी रिवोल्यूशनरी गोवा भी मैदान में है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment