नोटबंदी के पीएम मोदी के फैसले पर गुजरात के पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल ने भी निशाना साधा है।
हार्दिक पटेल ने कहा नोटबंदी के बाद अब नया भ्रष्टाचार होगा। ये बातें हार्दिक पटेल ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान कही। लखनऊ में पटेल समुदाय के लोगों से मिलकर उन्हें एक जुट होने का संदेश दिया।
हार्दिक पटेल ने कहा मैं किसान का बेटा हूं इसलिए किसानों के दर्द को समझता हूं। गुजरात में किसानों पर लगातार कर्ज बढ़ता जा रहा है और वो आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं। पीएम मोदी पर हमला करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार ने कुछ उद्योगपतियों और भ्रष्टाचारियों को बचाया है।
गुजरात में पटेल समुदाय के लिए हार्दिक पटेल कई बार आंदोलन कर चुके हैं। आंदोलन के दौरान हिंसा होने की वजह से हार्दिक पटेल को जेल भी जाना पड़ा था।
कोर्ट ने राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हार्दिक पटेल को 6 महीने गुजरात से बाहर रहने का भी आदेश दिया था।
Source : News Nation Bureau