/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/22/china-corona-virus-lockdown-42.jpg)
पश्चिम बंगाल और मिजोरम सरकार ने लॉकडाउन आगे बढ़ाने का लिया फैसला( Photo Credit : फाइल फोटो)
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus)संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. हर दिन 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आने लगे हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल के ममता बनर्जी सरकार (Mamata Banerjee government) ने 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. वहीं मिजोरम में भी दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ा दिया गया है.
सोमवार को पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी ने 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया. पश्चिम बंगाल में कोरोना के 8 हजार मामले हैं. प्रवासी मजदूरों की वापसी की वजह से कोरोना संक्रमण के फैलाव में तेजी आने की आशंका है.
वहीं, मिजोरम में भी दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन आगे बढ़ाया गया है. मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा की अध्यक्षता में एक बैठक में राज्य में मौजूदा स्थिति को देखते हुए 9 जून 2020 से 2 सप्ताह के लॉकडाउन को लागू करने का फैसला लिया है.
इसे भी पढ़ें:पाकिस्तान में राजनेता कोरोना की चपेट में, पूर्व पीएम अब्बासी और रेल मंत्री रशीद Corona पॉजिटिव
मिजोरम सरकार ने कहा है कि शीघ्र ही लॉकडाउन संबंधी दिशा- निर्देशों को अधिसूचित किया जाएगा. बता दें कि मिजोरम में कोरोना के कुल 34 मामले सामने आए हैं.
A consultative meeting chaired by Chief Minister Zoramthanga decides to impose 2-week total lockdown in the state from 9th June 2020 in view of the prevailing situation. Lockdown guidelines will be notified shortly: Mizoram Government pic.twitter.com/vuvmP9ovop
— ANI (@ANI) June 8, 2020
बता दें कि भारत के कई हिस्सों में अब अनलॉक 1 की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दिल्ली समेत कई इलाकों में मॉल्स, रेस्टूरेंट और धार्मिक स्थल खुलने लगे हैं. जिससे कोरोना संक्रमण के फैलाव में और तेजी की आशंका जताई जा रही है.
Source : News Nation Bureau