Coronavirus Updates: कोरोना वायरस पर WHO ने की भारत की तारीफ, कही ये बड़ी बात

WHO के कार्यकारी निदेशक माइल जे रयान ने मंगलवार को कहा है कि भारत में महामारी कोरोना से लड़ने की जबरदस्त क्षमता है क्योंकि इस देश ने इसके पहले दो महामारी पोलियो और स्मॉल पॉक्स को खत्म कर के जीत हासिल की है.

WHO के कार्यकारी निदेशक माइल जे रयान ने मंगलवार को कहा है कि भारत में महामारी कोरोना से लड़ने की जबरदस्त क्षमता है क्योंकि इस देश ने इसके पहले दो महामारी पोलियो और स्मॉल पॉक्स को खत्म कर के जीत हासिल की है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
corona india who

corona virus( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

कोरोना वायरस (Corona Virus) ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है हर देश इससे बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. भारत में भी कोरोना का कोहराम जारी है दिनों-दिन इसके मामलों में इजाफा होता जा रहा है. लेकिन भारत ने इस महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन करते हुए कर्फ्यू लगा दिया है. इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत में कोरोना वायरस से लड़ने की पूरी क्षमता है.

Advertisment

WHO के कार्यकारी निदेशक माइल जे रयान ने मंगलवार को कहा है कि भारत में महामारी कोरोना से लड़ने की जबरदस्त क्षमता है क्योंकि इस देश ने इसके पहले दो महामारी पोलियो और स्मॉल पॉक्स को खत्म कर के जीत हासिल की है. भारत के पास महामारी को खत्म करने का अनुभव है.

और पढ़ें: आज रात 8 बजे फिर देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कर सकते हैं बड़ा ऐलान

रयान ने कोरोना वायरस पर एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, 'जहां कोरोना के मामलों में बढ़त देखी जा रही है, वहां लैब्स की जरूरत है. भारत एक बहुत अधिक आबादी वाला देश है और इस वायरस का भविष्य बहुत अधिक और घनी आबादी वाले देशों में हो सकता है. भारत ने दो महामारी स्मॉल चिकन पॉक्स और पोलियो के खात्मे में दुनिया का नेतृत्व किया इसलिए भारत में एक जबरदस्त क्षमता है.'

उन्होंने कहा, 'कोई आसान जवाब नहीं है. यह महत्वपूर्ण है कि भारत जैसे देश दुनिया को रास्ता दिखाते हैं जैसा उन्होंने पहले किया है.' विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, दुनिया भर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 3,30,000 को पार कर गई है, जबकि मौतों की संख्या 14,000 से अधिक हो गई है.

गौरतलब है कि दुनियाभर में अपने पैर पसार चुकी यह महामारी भारत में 10 लोगों को अपना शिकार बना चुकी है जबकि 471 लोग इससे सकंमित पाए गए हैं. सोमवार को 95 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टी होने के बाद संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 471 हो गई है.

ये भी पढ़ें: आज रात 8 बजे फिर देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कर सकते हैं बड़ा ऐलान

एक दिन में कोरोना मामलों में यह सर्वाधिक वृद्धि है. इसके साथ ही महाराष्ट्र और पंजाब की सरकारों ने सोमवार को राज्यव्यापी कर्फ्यू लागू कर दिया जबकि भारत के अधिकतर हिस्सों में लॉकडाउन (Lock-down) हो गया है. साथ ही कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए एयरलाइन भी अपनी सेवाएं रोकने की तैयारी में हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में सोमवार को एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई जिससे देश में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या नौ हो गई. इससे पहले सात मौतें गुजरात, बिहार, कर्नाटक, दिल्ली, पंजाब और महाराष्ट्र (2) में हुई थीं.

Source : News Nation Bureau

INDIA covid-19 corona-virus coronavirus WHO Corona virus in india corona virus updates
      
Advertisment