एक दिन में कोरोना के 1.73 लाख मामले सामने आए, 45 दिनों में सबसे कम आंकड़े

देश में कोरोनावायरस के मामलों में गिरवाट दर्ज है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 1.73 लाख नए मामले सामने आए हैं. 45 दिन में संक्रमण मरीजों का ये सबसे कम आंकड़ा है.  

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
corona positivity rate

Coronavirus Updates ( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

देश में कोरोनावायरस के मामलों में गिरवाट दर्ज है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 1.73 लाख नए मामले सामने आए हैं. 45 दिन में संक्रमण मरीजों का ये सबसे कम आंकड़ा है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 73 हजार 790 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 3617 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 77 लाख 29 हजार 247 हो गई है.

Advertisment

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 22 लाख 28 हजार 734 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 51 लाख 78 हजार 011 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 22 हजार 512 लोगों की मौत हो चुकी है.

और पढ़ें: विदेश से वैक्सीन खरीदेगी दिल्ली सरकार, जारी किया ग्लोबल टेंडर

 जम्मू-कश्मीर

 जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड के 2,803 नए मामले सामने आए. इस दौरान 56 लोगों ने संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा दी. अधिकारियों ने कहा कि जम्मू संभाग से 1,009 मामले और 30 मौतें और कश्मीर संभाग से 1,794 मामले और 26 मौतें हुईं, जबकि 3,637 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.

जम्मू-कश्मीर में अब तक 284,431 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 239,254 ठीक हो चुके हैं और 3,795 लोगों ने दम तोड़ दिया है. यहां फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 41,382 है, जिनमें से 16,142 जम्मू संभाग से और 25,240 कश्मीर संभाग से हैं.

बिहार

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले अब लगातार कम हो रहे हैं. बिहार में गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को कम मरीज मिले हैं. राज्य में शुक्रवार को 1,785 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 61 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. राज्य में एक दिन पहले यानी गुरुवार को 2,568 नए मरीज मिले थे, जबकि इस दिन भी 98 संक्रमितों की मौत हुई थी.

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी आंकडों के मुताबिक, मिले मरीजों में पटना में सर्वाधिक 238 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. पटना के अलावा बांका में 129 संक्रमितों की पहचान हुई है. इसके अलावा सभी जिलों में 100 से कम मरीज मिले हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 92,173 नमूनों की कोरोना जांच की गई है. बिहार में अब तक कुल 2़96 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच हो चुकी है.

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 22.46 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी गई 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी टीके की 1.84 करोड़ से ज्यादा खुराक उपलब्ध हैं, जिन्हें दिया जाना बाकी है. इसके अलावा 3 लाख खुराक प्रक्रियारत हैं और अगले तीन दिनों के भीतर राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को दे दी जाएंगी.

भारत सरकार ने अब तक राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशो को कोविड टीके की 22.46 करोड़ से अधिक खुराक (22,46,08,010) मुफ्त श्रेणी और राज्यों द्वारा सीधी खरीद की श्रेणी के माध्यम से प्रदान की है. इसमें से कुल खपत (अपव्यय सहित) 20,48,04,853 खुराक (आज सुबह आठ बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार) है.

राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी टीके की 1.84 करोड़ से ज्यादा (1,84,92,677) खुराक उपलब्ध हैं, जिन्हें दिया जाना बाकी है. कोविड टीकाकरण की तीसरे चरण की उदारीकृत और त्वरित रणनीति का कार्यान्वयन 1 मई 2021 से शुरू हो गया है.

covid-19 कोरोना केस coronavirus-updates कोविड-19 कोरोनावायरस corona-cases
      
Advertisment