logo-image

CoronaVirus Updates: महाराष्ट्र में कोरोना का विस्फोट, सामने आए 25 हजार से ज्यादा मामले

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 25,833 नए मामले सामने आए. इससे पहले 11 सितंबर, 2020 को 24,886 मामले सामने आए थे. इसके साथ ही मुंबई महानगर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामले 20,000 से ज्यादा हो गए हैं, जबकि 14 लोगों की मौत हुई है.

Updated on: 18 Mar 2021, 11:49 PM

highlights

  • मुंबई महानगर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामले 20,000 से ज्यादा हो गए हैं
  • तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 278 नये मामले सामने आये हैं
  • देश में ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के कोरोनावायरस वैरिएंट ने 400 लोगों को संक्रमित किया है

नई दिल्ली :

महाराष्ट्र (Maharashtra) में गुरुवार को कोरोना वायरस (CoronaVirus Covid-19) के 25,833 नए मामले सामने आए. इससे पहले 11 सितंबर, 2020 को 24,886 मामले सामने आए थे. इसके साथ ही मुंबई महानगर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामले 20,000 से ज्यादा हो गए हैं, जबकि 14 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना से अब तक 53000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ठीक एक साल पहले 17 मार्च, 2020 को कोरोना से पहली मौत हुई थी. वहीं तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 278 नये मामले सामने आये हैं. जो कि इस साल का अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं.

ताजा मामलों के साथ कुल मामलों की संख्या 3,02,047 हो गई है. महाराष्ट्र की सीमा से लगे आदिलाबाद और निर्मल जिलों में नए संक्रमण का प्रकोप देखा गया. आदिलाबाद में पिछले 24 घंटों के दौरान 28 और निर्मल में 24 नए मामले मिले. उनमें से अधिकांश सरकार द्वारा संचालित आवासीय स्कूलों के छात्र हैं.

और पढ़ें: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल का ऐलान HIMS के तहत सभी को जारी होंगे हेल्थ कार्ड

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में 35 मामले सामने आए, जो राज्य में सबसे अधिक है. आदिलाबाद, निर्मल, करीमनगर, मनचेरियल, नालगोंडा, रंगारेड्डी और संगारेड्डी में दहाई में मामले दर्ज किए गए. शेष 25 जिलों में कोरोना के मामले एकल अंक में मिले. मामलों में अचानक उछाल ने अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है, जिन्होंने पहले से ही पड़ोसी महाराष्ट्र और कर्नाटक में मामलों में वृद्धि के बाद चेतावनी दी थी.

देश में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 मामलों के बीच गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के कोरोनावायरस वैरिएंट ने 400 लोगों को संक्रमित किया है. 4 मार्च तक देश में इन वैरिएंट्स से संक्रमित लोगों के 242 मामले दर्ज हुए थे, लेकिन अब 2 हफ्ते में ही इनमें 158 की वृद्धि हो गई है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "देश में कोविड-19 के ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में मिले वैरिएंट के कुल 400 मामले सामने आए हैं."

नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के साथ 10 क्षेत्रीय प्रयोगशालाओं की एक जीनोमिक कंसोर्टियम स्थापित की गई है, जो पॉजिटिव आए यात्रियों के नमूनों की जीनोमिक सिक्वे सिंग कर रही है.

यह खबर तब आई है जब महाराष्ट्र में कोविड-19 मामलों में जमकर बढ़ोतरी हो रही है. यहां तक कि देश के कुल दैनिक मामलों में 63 फीसदी मामले इस एक राज्य के ही हैं. गुरुवार को देश में पिछले 24 घंटों में 35,871 नए मामले दर्ज हुए हैं. इससे पहले 6 दिसंबर को 36,011 मामले दर्ज हुए थे.

ये भी पढ़ें: बढ़ते कोरोना मामलों पर किसान नेताओं ने कहा, डर का माहौल पैदा न करें

गौरतलब है कि देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में हो रही गंभीर बढ़ोतरी के बीच गुरुवार को 35,871 नए मामले दर्ज किए गए. यह पिछले साल के दिसंबर के बाद से अब तक के दैनिक मामलों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 1,14,74,605 हो गई है. इससे पहले 6 दिसंबर को 36,011 नए मामले दर्ज हुए थे. बता दें कि बीते 8 दिनों से कोविड संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. वहीं महज एक दिन में 6,968 मामले बढ़े हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को देश में कोविड-19 के 28,903 मामले दर्ज हुए थे.

इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 172 लोगों की भी मौत हुई, जिसके बाद देश में मरने वालों का आंकड़ा 1,59,216 पर पहुंच गया है. अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या 2,52,364 है, जो पिछले दिन से 17,958 ज्यादा है. इसी एक दिन में 17,741 लोग ठीक भी हुए. अब तक देश में इस बीमारी से कुल 1,10,63,025 लोग उबर चुके हैं. इस बीच बुधवार को 10,63,379 परीक्षण किए गए.

देश में तेजी से मामले बढ़ते देख केंद्र सरकार ने उन राज्यों को भी एहतियात बरतने के लिए कहा है जहां अभी संक्रमण काबू में है. केंद्र ने कहा है कि महामारी अब टियर -2 और 3 शहरों में जा रही है, जो कि गांवों के करीब हैं. लिहाजा कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना बहुत जरूरी है.

और पढ़ें: अब कोरोना वैक्सीन पर उलझी ममता और केंद्र सरकार, टीकों की कमी पर पेंच

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि 16 राज्यों के 70 जिलों में 1 मार्च से 15 मार्च तक मामलों में 150 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुई है. इनमें महाराष्ट्र, पंजाब, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश और हरियाणा शामिल हैं. इसमें भी महाराष्ट्र की स्थिति तो सबसे ज्यादा खराब है.

बता दें कि 16 जनवरी से शुरू हुए सामूहिक टीकाकरण के तहत अब तक देश में 3,71,43,255 कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं. वहीं बुधवार को एक ही दिन में 14 लाख से ज्यादा डोज दिए गए हैं.