logo-image

देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के तीन हजार से ज्यादा मामले, 22 लोगों की मौत 

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचारधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,0979 तक पहुंच गई है. यह कुल मामलों का 0.09 प्रतिशत है.

Updated on: 28 Sep 2022, 11:27 AM

highlights

  • कोरोना वायरस संक्रमण के 3,615 नए मामले सामने आए
  • उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 40,979 तक पहुंच गई
  • मरीजों के ठीक होने की दर 98.72 प्रतिशत है

नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के आंकड़ों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही हैै. बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस के 3615 नए मामले देखने को मिले हैं. वहीं इससे ठीक होने वालों की संख्या करीब पांच हजार है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,615 नए मामले सामने आए हैं.  देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,45,79088 तक पहुंच चुकी है. वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 40,979 तक पहुंच गई है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बुधवार सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 22 लोगों की मौत हो गई. यह संख्या बढ़कर 5,28584 पर पहुंच गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचारधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,0979 तक पहुंच गई है. यह कुल मामलों का 0.09 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,378 की कमी दर्ज की गई है. मरीजों के ठीक होने की दर 98.72 प्रतिशत है.

देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना के मामलों की संख्या 20 लाख तक पहुंच गई थी. इसके बाद 19 दिसंबर 2020  को ये मामले एक करोड़ से ज्यादा पहुंच गए थे. बीते साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड और 23 जून  2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी तक कोरोना के मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.