/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/23/coronavirus-update-57.jpg)
Coronavirus Update( Photo Credit : फाइल पिक)
Coronavirus Update: देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के फैलते संक्रमण ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों की बैठक बुलाकर कोरोना की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया. पीएम मोदी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए स्पष्ट कहा कि अभी कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, इसलिए इसको लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए. इस बीच AIIMS के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कोरोना को लेकर बड़ी चेतावनी दी है.
मौसम बदलने के चलते कोविड और H3N2 के केस बढ़ सकते हैं। हर साल इन्फ्लुएंजा के केस बढ़ते हैं, घबराने की कोई बात नहीं है। मास्क लगाकर रखें, खांसते समय मुंह को ढक लें, सैनिटाइजर साथ रखें: AIIMS के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया pic.twitter.com/lOtSLnZ5t3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2023
क्या देश में फिर लगेगा Lockdown? Coronavirus की ताजा रिपोर्ट से मचा हड़कंप, 24 घंटे में इतने केस
मौसम बदलने के चलते कोविड और H3N2 के केस बढ़ सकते हैं
AIIMS के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि मौसम बदलने के चलते कोविड और H3N2 के केस बढ़ सकते हैं। हर साल इन्फ्लुएंजा के केस बढ़ते हैं, घबराने की कोई बात नहीं है। मास्क लगाकर रखें, खांसते समय मुंह को ढक लें, सैनिटाइजर साथ रखें. गुलेरिया ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी को लेकर हमेशा तैयार रहना बेहतर रहता है. गुलेरिया ने मॉक ड्रिल को लेकर भी बड़ा बयान दिया. वो बोले मॉक ड्रिल से कोरोना को लेकर हमारे इंतजामों का पता चलता है. हालांकि उन्होंने कहा कि हॉस्पिटलों में कोरोना मामलों में खास बढ़ोतरी नहीं देखी गई है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार-
- अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई
- 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख
- 23 अगस्त 2020 को 30 लाख
- 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी
- संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख
- 28 सितंबर 2020 को 60 लाख
- 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख
- 9 अक्टूबर 2020 को 80 लाख
- 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे
Source : News Nation Bureau