Advertisment

Coronavirus: लॉकडाउन के समय अनूठी गुरू दक्षिणा

सेन इस शिक्षण संस्थान के अपने पूर्व सहपाठियों के साथ अपने पूर्व अध्यापकों-अध्यापिकाओं को दवाइयां एवं खाने-पीने की चीजें पहुंचाने में लगे हैं.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Corona

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान दक्षिण कोलकाता की सूनी सड़कों पर मारूति 800 कार घूम रही है और उस पर ‘आपात दवा आपूर्ति’ का स्टीकर लगा है. यह कोई विशिष्ट दवा आपूर्ति वाहन नहीं है, बल्कि यहां के एक विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी अनुपम सेन की निजी कार है. सेन इस शिक्षण संस्थान के अपने पूर्व सहपाठियों के साथ अपने पूर्व अध्यापकों-अध्यापिकाओं को दवाइयां एवं खाने-पीने की चीजें पहुंचाने में लगे हैं.

यह भी पढ़ेंः Corona Lockdown 15th day Live Updates: देश में कोरोना के 5119 मामले, 149 की मौत जबकि 402 लोग हुए ठीक : स्वास्थ्य मंत्रालय

इन पूर्व अध्यापकों-अध्यापिकाओं में से कुछ 70 और 80 साल की उम्र के हैं. साउथ प्वाइंट स्कूल के 40 पूर्व विद्यार्थियों के समूह --‘प्वाइंटर्स हू केयर्स’ के पास प्रथम चरण में सामान पहुंचाने के लिए 15 पूर्व अध्यापकों-अध्यापिकाओं की सूची थी जिनमें दीपाली सिन्हा रॉय (89) का नाम भी शामिल है. राय विधवा हैं और चारू मार्केट के समीप अकेली रहती हैं. उनकी दो बेटियां यूरोप में हैं. राय ने कहा कि मेरे पास दवाइयां खत्म हो रही थीं और मेरे लिए अचरज भरी बात यह थी कि मुझे 24 मार्च को उनका कॉल आया. उन्होंने एक महीने की मेरी दवाओं और सामान की सूची ली.

यह भी पढ़ेंः IPL 2020 टलने से इस भारतीय गेंदबाज को फायदा, जानें अब क्या कहा

उन्होंने कहा कि 28 मार्च सुबह को वे आये और सारी चीजें पहुंचा गये. मेरे बच्चे मुझसे दूर हैं और ऐसे संकट में मेरे पास नहीं आ सकते. ऐसे समय पर मेरे ही छात्र मेरे रक्षक बनकर आये. राय विद्यालय में बांग्ला पढ़ाती थीं और उन्हें उच्च रक्तचाप एवं हृदय संबंधी परेशानियां हैं. उन्होंने कहा कि सेन और उनके साथी न केवल दवाएं दे गये बल्कि उन्हें डॉक्टर के पास भी ले गए और वापस घर ले कर आए. अंग्रेजी की पूर्व शिक्षिका अनिंदिता सेन ने कहा कि आम तौर पर स्थानीय दवा दुकानदार हमारे घर दवा पहुंचाते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने हमारा फोन उठाना भी बंद कर दिया. मेरे पूर्व विद्यार्थी हमारे बचाव के लिए आगे आये. सेन और उनके पति जोधपुर पार्क में रहते हैं. सेन को मधुमेह और उनके पति को पार्किंसन बीमारी है. वे एक दिन भी दवा के बगैर नहीं रह सकते.

Source : Bhasha

corona-virus
Advertisment
Advertisment
Advertisment