पंजाब में कोरोना वायरस (Coronavirus) को तबाही मचाने से रोकने के लिए अमरिंदर सिंह सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है. लॉकडाउन से जब बात नहीं बनी तो राज्य में कर्फ्यू लागू कर दिया गया. ताकि लोगों को घरों में रखा जा सकें. इसके साथ ही उन 94 हजार एनआरआई से भी निपटा जा रहा है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Captain Amarinder Singh) ने बताया कि 94000 एनआरआई (NRI) में से ज्यादातर को ट्रैक कर लिया गया है.
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बयान जारी करते हुए बताया कि पिछले दिनों पंजाब में 94000 एनआरआई लौट कर आए. इनमें से ज्यादातर को ट्रैक कर लिया गया है. इस समय 30000 एनआरआई आइसोलेट हैं. अन्य लोगों का पता लगाने के लिए कोशिश जारी है.
उन्होंने बताया कि जो लोग आइसोलेट हैं उनपर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है. पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है, लेकिन हालातों को जल्दी ही नियंत्रित कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:महाराष्ट्र में कोरोना ने बरपाया कहर, पहला ऐसा राज्य जहां सैकड़ा का आंकड़ा हुआ पार, 106 पॉजीटिव
इसके साथ ही लॉकडाउन की वजह से पैदा हुई समस्या पर कहा, 'पंजाब के जिला आयुक्तों को जहां तक संभव हो, फेरीवालों / वितरकों के माध्यम से किराने का सामान, दूध, फल और सब्जियों जैसी आवश्यक वस्तुओं की डोर-टू-डोर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.'
और पढ़ें:कोरोना के आगे हार रहा अमेरिका! एक दिन में 10 हजार मामले सामने आए, ट्रंप ने दी चेतावनी
इससे पहले पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू ने कहा था, 'हमने केंद्र से 150 करोड़ रुपये मांगे हैं. पंजाब में बहुत NRIs हैं, पिछले 3-4 महीनों में 90000 लोग यहां आए हैं. इसलिए हमें बुनियादी ढांचे के साथ-साथ अलगाव वार्डों और अन्य चीजों के लिए धन की आवश्यकता है, 5 सांसदों ने डॉ हर्षवर्धन से भी मुलाकात की है.'
Source : News Nation Bureau