भारत में Corona Case में इजाफा, पिछले 24 घंटे में 909 कोरोना पॉजिटिव, 34 की मौत

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus)के केस लगातार बढ़ रही रहे हैं. कल से आज तक यानी पिछले 24 घंटे में कोरोना के 909 मामले सामने आए हैं. वहीं 34 लोगों की मौत हुई है. जबकि 716 लोग ठीक हो चुके हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Lav Agarwal

लव अग्रवाल( Photo Credit : ANI)

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus)के केस लगातार बढ़ रही रहे हैं. कल से आज तक यानी पिछले 24 घंटे में कोरोना के 909 मामले सामने आए हैं. वहीं 34 लोगों की मौत हुई है. जबकि 716 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav agarwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इसकी जानकारी दी.

Advertisment

लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने बताया, 'आज तक 8356 मामले देशभर में पाए गए हैं, कल से आज तक 909 नए मामले सामने आए हैं. अभी तक 273 मौत दर्ज की गई हैं. कुल 716 मामले ठीक हो चुके हैं .

स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो 29 मार्च तक 979 कोरोना के केस थे. अब ये बढ़कर 8356 हो चुके हैं. इनमें से 20 प्रतिशत केस को आईसीयू की जरूरत है. आज 1671 कोरोना पेशेंट को ऑक्सीजन और खास उपचार की जरूरत है. यह आंकड़ा दिखाने के लिए है कि सरकार कितनी मुस्तैदी से काम कर रही है.

अब तक  1,86,906 टेस्ट किए गए हैं जिसमें से 7953 पॉजिटिव पाए गए हैं

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के डॉ मनोज मुहरेकर ने बताया कि आज तक 1,86,906 टेस्ट किए गए हैं जिसमें से 7953 पॉजिटिव पाए गए हैं, पिछले 5 दिनों में 15,747 प्रति दिन टेस्ट किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें:CM योगी का बड़ा आदेश, किसानों से खेत में ही फसल खरीद के हों उपाय

इंटर स्टेट या इंट्रा स्टेट कार्गो की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है

वहीं संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में गृहमंत्रालय के संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया, 'गृह मंत्रालय ने आज राज्यों और केंद्र सरकारों को स्पष्ट किया है कि इंटर स्टेट या इंट्रा स्टेट कार्गो की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है. चाहे आवश्यक वस्तु या किसी भी तरह का सामान ट्रांसपोर्ट हो रहा हो.'

बीते पांच दिनों में औसतन 15,747 नमूनों की जांच रोजाना की गई और इनमें से रोज 584 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई.कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होती है तो उस स्थिति को ध्यान में रखकर अतिरिक्त तैयारी कर रहे हैं .

हमारे पास पर्याप्त बेड और अस्पताल हैं 

स्वास्थ्य विभाग ने बताया, '9 अप्रैल के आंकड़ों के अनुसार, अगर हमें 1,100 बेड की आवश्यकता थी, तो हमारे पास 85,000 बेड थे. आज जब हमें 1,671 बेड की आवश्यकता है, तब हमारे पास 601 कोविड समर्पित अस्पतालों में 1 लाख 5 हज़ार बेड हैं.'

Source : News Nation Bureau

Health Ministry covid19 coronavirus Lav Agarwal
      
Advertisment