logo-image

Corona Effect: आने वाले दिनों में कोई भी केंद्रीय मंत्री नहीं जाएंगे विदेश, बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) ने एक बार फिर से कोरोना वायरस (corona virus) से नहीं घबराने को कहा है. इसके साथ ही कोई मंत्री विदेश दौरा नहीं करेगा.

Updated on: 12 Mar 2020, 04:58 PM

दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस का खौफ पसरता जा रहा है. अबतक कोरोना वायरस से 73 लोग संक्रमित हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) ने एक बार फिर से कोरोना वायरस (corona virus) से नहीं घबराने को कहा है. साफ सफाई को लेकर ध्यान देने को कहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा, ' कोरोना से घबराएं नहीं, सावधानी बरते. सरकार निगरानी रखे हुए हैं. कोरोना को लेकर काफी काम किया जा रहा है.'

इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आने वाले दिनों में कोई भी केंद्रीय मंत्री विदेश दौरा नहीं करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि बहुत जरूरी हो तभी विदेश जाए. हम इसे फैलने से रोक सकते हैं. भीड़भाड़वाली जगहों पर भी ना जाए.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'सरकार COVID-19 को लेकर सतर्क है. सरकार कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थिति को लेकर पूरी तरह सतर्क है और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. सभी मंत्रालयों और राज्यों में भी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. ये कदम वीजा स्थगित करने से लेकर स्वास्थ्य सेवा क्षमता को बढ़ाने तक हैं.'

इसे भी पढ़ें:MP Crisis: विधायकों के इस्तीफे के बाद कमलनाथ सरकार शक्ति परीक्षण के लिए है तैयार :दिग्विजय सिंह

पीएम मोदी का बांग्लादेश दौरा हुआ रद्द 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 17 मार्च को होने वाला बांग्लादेश दौरा रद्द हो गया है. बांग्लादेश ने शेख मुजीब उर रहमान की जयंती का शताब्दी समारोह रद्द कर दिया है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य वक्ता थे और ऐसे में उनका बांग्लादेश दौर रद्द हो गया है.

और पढ़ें:राज्यसभा में बोले सिब्बल, 'वायरस अटैक' थे दिल्ली दंगे, अमित शाह क्यों थे चुप?

शेयर बाजार का हुआ बुरा हाल

भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से पैर फैला रहा है. अब तक 73 लोग कोरोना से संक्रमित बताए जा रहे हैं. कोरोना वायरस के कहर से शेयर बाजार नहीं बच पा रहा है. भारतीय शेयर बाजारों में कोहराम मचा हुआ है. गुरुवार (12 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 2,919.26 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 32,778.14 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) भी 825.30 प्वाइंट की गिरावट के साथ 9,633.10 के स्तर पर बंद हुआ.